DG vs JK Dream11 Prediction, प्लेइंग XI अपडेट आज के Lanka Premier League T20 क्वालीफ़ायर 2 के लिए - 21 दिसंबर 2021

Lanka Premier League T20 Dream11 Fantasy Suggestions
Lanka Premier League T20 Dream11 Fantasy Suggestions

लंका प्रीमियर लीग 2021 (Lanka Premier League) के दूसरे क्वालीफ़ायर में Dambulla Giants का सामना Jaffna Kings (DG vs JK) के खिलाफ हम्बनटोटा में होगा।

Dambulla Giants ने एलिमिनेटर में Colombo Stars को 6 विकेट से हराया, वहीं Jaffna Kings को पहले क्वालीफ़ायर में Galle Gladiators ने 64 रनों से हराकर फाइनल में प्रवेश किया।

DG vs JK के बीच Lanka Premier League T20 मैच के लिए संभावित प्लेइंग XI

Dambulla Giants

निरोशन डिकवेला (कप्तान), फिल सॉल्ट, सांडून वीराकोडी, जनित लियनागे, नजीबुल्लाह जादरान, सचिता जयतिलके, चमिका करूणारत्ने, रमेश मेंडिस, थारिंडु रत्नायके, इमरान ताहिर, नुवान प्रदीप

Jaffna Kings

थिसारा परेरा (कप्तान), रहमानुल्लाह गुरबाज, टॉम कोहलर-कैडमोर, शोएब मलिक, अविष्का फर्नांडो, अशेन बंडारा, वानिन्दु हसरंगा, चतुरंगा डी सिल्वा, महीश तीक्षणा, वहाब रियाज़, सुरंगा लकमल

मैच डिटेल

मैच - Dambulla Giants vs Jaffna Kings, दूसरा क्वालीफ़ायर

तारीख - 21 दिसंबर 2021, 7.30 PM IST

स्थान - महिंदा राजपक्षे इंटरनेशनल स्टेडियम, हम्बनटोटा

पिच रिपोर्ट

हम्बनटोटा में पिच बल्लेबाजी के लिए सही रहेगी, हालाँकि स्पिनरों की भी मदद मिल सकती है। यहाँ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लेना सही रहेगा। पहले खेलने वाली टीम को 160 से ऊपर के स्कोर पर नज़रें रखनी होगी।

DG vs JK के बीच Lanka Premier League T20 मैच के लिए Dream11 Fantasy Suggestions

Fantasy Suggestion #1: निरोशन डिकवेला, रहमानुल्लाह गुरबाज, फिल सॉल्ट, टॉम कोहलर-कैडमोर, शोएब मलिक, थिसारा परेरा, वानिन्दु हसरंगा, सचिता जयतिलके, वहाब रियाज़, महीश तीक्षणा, इमरान ताहिर

कप्तान - वानिन्दु हसरंगा, उपकप्तान - इमरान ताहिर

Fantasy Suggestion #2: रहमानुल्लाह गुरबाज, फिल सॉल्ट, टॉम कोहलर-कैडमोर, शोएब मलिक, रमेश मेंडिस, वानिन्दु हसरंगा, सचिता जयतिलके, वहाब रियाज़, महीश तीक्षणा, इमरान ताहिर, नुवान प्रदीप

कप्तान - फिल सॉल्ट, उपकप्तान - टॉम कोहलर-कैडमोर

Quick Links

Edited by Prashant
Be the first one to comment