अबू धाबी T10 लीग (Abu Dhabi T10 League) के 22वें मुकाबले में डेक्कन ग्लेडिएटर्स का मुकाबला मराठा अरेबियंस से 4 फरवरी को होगा। दोनों टीमों का मैच शाम 5:30 बजे से खेला जाएगा।
मराठा अरेबियंस की टीम इस समय अंक तालिका में आखिरी स्थान पर हैं और डेक्कन ग्लेडिएटर्स उनसे दो स्थान ऊपर छठे स्थान पर। दोनों ही टीमों के अभी तक बराबर पॉइंट्स हैं, लेकिन डेक्कन ग्लेडिएटर्स का रनरेट काफी बेहतर है। इस मैच के नतीजे से प्लेऑफ में खास फर्क नहीं पड़ेगा, क्योंकि दोनों टीमें पहले ही बाहर हो चुकी है। हालांकि दोनों टीमें T10 के इस सीजन का अंत जीत के साथ ही करना चाहेंगी।
T10 लीग के लिए दोनों टीमें
डेक्कन ग्लेडिएटर्स
सुनील नारेन, मोहम्मद शहजाद, कैमरन डेलपोर्ट, कॉलिन इंग्रम, किरोन पोलार्ड, भनुका राजपक्षा, आजम खान, जहूर खान, लहिरु कुमारा, इमरान ताहिर, प्रशांत गुप्ता, इम्तियाज अहमद, वनिंदु हसारंगा, आरोन समर्स, हमदन ताहिर, हफीज उर रहमान, जीशान समीर और यासिर कलीम।
मराठा अरेबियंस
लौरी इवांस, अब्दुल शकूर, सयैद शाह, शोएब मलिक, अमजद गुल, जावेद अहमदी, संदीप सिंह, आलिशान शराफु, इशान मल्होत्रा, मोहम्मद हफीज, मोसाद्देक होसैन, मुख्तार अली, मरूफ मर्चेंट, प्रवीण तांबे, सोमपाल कामी, सोहाग गाजी और यामिन अहमदजई।
T10 लीग के 22वें मुकाबले के लिए संभावित प्लेइंग XI
डेक्कन ग्लेडिएटर्स
सुनील नारेन, मोहम्मद शहजाद, कैमरन डेलपोर्ट, किरोन पोलार्ड, आजम खान, जहूर खान, आरोन समर्स, इम्तियाज अहमद, रवि रामपॉल, अनवर अली, शराफुद्दीन अशरफ।
मराठा अरेबियंस
मोहम्मद हफीज, लौरी इवांस, मुख्तार अली, शोएब मलिक, मोसाद्देक होसैन, मरूफ मर्चेंट, सोमपाल कामी, यामिन अहमदजई, इशान मल्होत्रा, आलिशान शराफु और अब्दुल शकूर।
मैच डिटेल
मैच - डेक्कन ग्लेडिएटर्स vs मराठा अरेबियंस
तारीख - 4 फरवरी 2021, भारतीय समयअनुसार शाम 5:30 बजे
स्थान - शेख जायेद स्टेडियम अबू धाबी
पिच रिपोर्ट
शेख जायेद स्टेडियम में अच्छे विकेट मिलने की पूरी उम्मीद है, लेकिन साथ ही में यहां गेंदबाजों को भी मदद मिलने की संभावना है। मैच के दौरान पिच में ज्यादा बदलाव आने के आसार नहीं है और इसी वजह से दोनों टीमें टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी ही करना चाहेंगी। लक्ष्य का पीछा करना इस विकेट पर आसान रहा है।
DG vs MA के बीच T10 मैच के लिए Dream11 Fantasy Suggestions
Fantasy Suggestion #1: आजम खान, अहमद शहजाद, अब्दुल शकूर, आलिशान शुराफु, शोएब मलिक, मोहम्मद हफीज, सुनील नारेन, अनवर अली, जहूर खान, रवि रामपॉल और यामिन अहमदजई।
कप्तान - मोहम्मद हफीज, उपकप्तान - जहूर खान
Fantasy Suggestion #2: आजम खान, अहमद शहजाद, अब्दुल शकूर, कैमरन डेलपोर्ट, किरोन पोलार्ड, मोहम्मद हफीज, सुनील नारेन, अनवर अली, जहूर खान, रवि रामपॉल और यामिन अहमदजई।
कप्तान - किरोन पोलार्ड, उपकप्तान - अब्दुल शकूर