अबू धाबी T10 (Abu Dhabi T10 League) का छठा मुकाबला 29 जनवरी को होने वाले तीसरे मैच में डेक्कन ग्लेडिएटर्स और टीम अबू धाबी के बीच होगा। यह मैच अबू धाबी के शेख जायेद स्टेडियम में होने वाला है।
डेक्कन ग्लेडिएटर्स को पहले मैच में पुणे डेविल्स के खिलाफ शिकस्त का सामना करना पड़ा था। उनकी टीम कमजोर नहीं है, लेकिन पहले मैच में उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन देखने को नहीं मिला। अब वो दूसरे मैच में जीत दर्ज करते हुए जोरदार वापसी करना चाहेंगे। दूसरी तरफ टीम अबू धाबी का T10 लीग के मौजूदा सीजन में यह पहला मैच है। उनके पास क्रिस गेल, ल्यूक राइट जैसे अनुभवी खिलाड़ी शामिल हैं और वो उन्हीं के दम पर इस सीजन की शुरुआत जीत के साथ करना चाहेंगे।
T10 के लिए दोनों टीमें
डेक्कन ग्लेडिएटर्स
सुनील नारेन, मोहम्मद शहजाद, कैमरन डेलपोर्ट, कॉलिन इंग्रम, किरोन पोलार्ड, भनुका राजपक्षा, आजम खान, जहूर खान, लहिरु कुमारा, इमरान ताहिर, प्रशांत गुप्ता, इम्तियाज अहमद, वनिंदु हसारंगा, आरोन समर्स, हमदन ताहिर, हफीज उर रहमान, जीशान समीर और यासिर कलीम।
टीम अबू धाबी
ल्यूक राइट, बेन कॉक्स, अविष्का फर्नान्डो, क्रिस गेल, एलेक्स हेल्स, लियोनार्डो जुलियन, कुशाल मल्ला, क्रिस मॉरिस, ओबेद मैकॉय, कार्तिक मेइयप्पन, रोहन मुस्तफा, उस्मान शिनवारी, नवीन उल हक, हेडन वॉल्श जूनियर, नजीबुल्लाह जादरान, जो क्लार्क, पॉल स्टर्लिंग और बेन डकट
T10 के छठे मुकाबले के लिए दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग XI
डेक्कन ग्लेडिएटर्स
मोहम्मद शहजाद, सुनील नारेन, प्रशांत गुप्ता, आजम खान, किरोन पोलार्ड, कैमरन डेलपोर्ट, आरोन समर्स, रवि रामपॉल, जहूर खान, इम्तियाज अहमद और इमरान ताहिर।
टीम अबू धाबी
क्रिस गेल, पॉल स्टर्लिंग, ल्यूक राइट, बेन डकट, बेन कॉक्स, रोहन मुस्तफा, क्रिस मॉरिस, ओबेद मैकॉय, उस्मान शिनवारी, नवीन उल हक और हेडन वॉल्श।
मैच डिटेल
मैच - डेक्कन ग्लेडिएटर्स vs टीम अबू धाबी
तारीख - 29 जनवरी 2021, भारतीय समयअनुसार रात 10 बजे से
स्थान - शेख जायेद स्टेडियम, अबू धाबी
पिच रिपोर्ट
अबू धाबी के शेख जायेद स्टेडिम में विकेट बल्लेबाजी के लिए बहुत ही शानदार नजर आ रही है। बल्लेबाज यहां पर खेलना काफी पसंद कर रहे हैं और विशाल स्कोर खड़ा कर रहे हैं। इसके अलावा यहां पर लक्ष्य भी आसानी से चेस हो रहे हैं। एक बार फिर वैसी ही पिच देखने को मिल सकती है।
DG vs TAB के बीच T10 मैच के लिए Dream11 Fantasy Suggestion
Fantasy Suggestion #1: बेन डकेट, आजम खान, क्रिस गेल, ल्यूक राइट, कैमरन डेलपोर्ट, पॉल स्टर्लिंग, सुनील नारेन, किरोन पोलार्ड, नवीन उल हक, जहूर खान और इमरान ताहिर।
कप्तान- सुनील नारेन, उपकप्तान - क्रिस गेल
Fantasy Suggestion #2: मोहम्मद शहजाद, नजीबुल्लाह जादरान, क्रिस गेल, कैमरन डेलपोर्ट, रोहन मुस्तफा, पॉल स्टर्लिंग, सुनील नारेन, किरोन पोलार्ड, ओबेद मैकॉय, उस्मान शिनवारी और जहूर खान।
कप्तान - किरोन पोलार्ड, उपकप्तान - पॉल स्टर्लिंग