झारखंड टी20 लीग (Jharkhand T20 League) के चौथे मुकाबले में Dhanbad Dynamos (DHA) का सामना Bokaro Blasters (BOK) के खिलाफ होने वाला है। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला 18 जुलाई को JSCA इंटरनेशनल स्टेडियम कॉम्पलेक्स, रांची में खेला जाएगा।
Dhanbad Dynamos ने अपने पहले मुकाबले में Dumka Daredevils का सामना किया, लेकिन उनकी शुरुआत अच्छी नहीं रही और उन्हें करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा। दूसरी तरफ Bokaro Blasters ने आखिरी ओवर में रोमांचक जीत दर्ज की थी और वो इस लय को बरकरार रखना चाहेंगे।
Jharkhand T20 League (DHA vs BOK ) के लिए दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग XI
Dhanbad Dynamos
नजीम सिद्दक्की, कौशल सिंह, सत्या सेतु, अनिर्बन चैटर्जी, साहिल राज, युवराज कुमार, मोहम्मद आसिफ मंसूरी, आर्यन हूडा, अभिषेक यादव, विकास कुमार और जय प्रकाश यादव।
Bokaro Blasters
विकास विशाल, कुमार कुशाग्र, आयुष भारद्वाज, प्रकाश मुंडा, पप्पू सिंह, प्रतीक रंजन, पकंज यादव, विकास सिंह, प्रतीक कुमार और आशीष कुमार जूनियर और महबूब शेख।
मैच डिटेल
मैच - Dhanbad Dynamos vs Bokaro Blasters
तारीख - 18 जुलाई 2021 1 PM IST
स्थान- JSCA इंटरनेशनल स्टेडियम कॉम्पलेक्स, रांची
पिच रिपोर्ट
टूर्नामेंट के पहले दिन विकेट टू-पेस खेला, लेकिन लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम ने अच्छा किया। हालांकि अच्छे मौसम को देखते हुए गेंद और बल्ले के बीच अच्छा मुकाबला देखने को मिल सकता है। 140 से ऊपर का स्कोर यहां पर मैच-विनिंग स्कोर साबित हो सकता है। टॉस काफी ज्यादा अहम साबित हो सकता है।
Jharkhand T20 2021 Dream11 Fantasy Suggestions (DHA vs. BOK)
Fantasy Suggestion #1: प्रतीक कुमार, विकास विशाल, आयुष भारद्वाज, अनिर्बन चैटर्जी, कौशल सिंह, विकास सिंह, साहिल राज, अभिषेक यादव, प्रतीक कुमार, आशीष कुमार जूनियर और पंकज यादव।
कप्तान - कौशल सिंह, उपकप्तान - साहिल राज
Fantasy Suggestion #2: प्रकाश मुंडा, विकास विशाल, सत्या सेतु, अनिर्बन चैटर्जी, कौशल सिंह, प्रतीक रंजन, साहिल राज, अभिषेक यादव, प्रतीक कुमार, आशीष कुमार जूनियर और पंकज यादव।
कप्तान - विकास विशाल, उपकप्तान - अभिषेक यादव
Dream11 Fantasy Prediction से संबंधित आर्टिकल के लिए यहाँ क्लिक करें