झारखंड टी20 लीग (Jharkhand T20 League) का 23वां मुकाबला Dhanbad Dynamos (DHA) और Jamshedpur Jugglers (JAM) के बीच 28 जुलाई को खेला जाने वाला है। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला JSCA इंटरनेशनल स्टेडियम कॉम्पलेक्स, रांची में खेला जाएगा।
Dhanbad Dynamos ने Jharkhand T20 लीग के 7 में से 4 मैच जीते हैं और वो अंक तालिका में चौथे स्थान पर हैं। दूसरी तरफ Jamshedpur Jugglers ने 7 में से 5 मैच जीते हैं और वो अंक तालिका में दूसरे स्थान पर हैं। दोनों में से जिस भी टीम को जीत मिलेगी उन्हें अंक तालिका में जरूर फायदा होगा।
Jharkhand T20 League (DHA vs JAM) के लिए दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग XI
Dhanbad Dynamos
नजीम सिद्दक्की, आर्यन हूडा, विजय जेना, सत्य सेतु, साहिल राज, कौशल सिंह, प्रेम कुमार, युवराज कुमार, विकास कुमार, अभिषेक यादव, मोहम्मद आसिफ मंसूरी।
Jamshedpur Jugglers
राहुल प्रसाद, विवेक कुमार, अरविंद कुमार, विशाल सिंह, श्रेष्ठ सागर, अमित कुमार, रजनदीप सिंह, अतुल सुरवर, आशीष कुमार, संकट मोचन और मिथुन कुमार।
मैच डिटेल
मैच - Dhanbad Dynamos vs Jamshedpur Jugglers
तारीख - 28 जुलाई 2021, 9 AM IST
स्थान - JSCA इंटरनेशनल स्टेडियम कॉम्पलेक्स, रांची
पिच रिपोर्ट
JSCA में विकेट बल्लेबाजों से ज्यादा गेंदबाजों को मदद कर रही है। पिछले कुछ मुकाबलों में यहां पहली पारी में औसतन स्कोर 116 रन है। लक्ष्य का पीछा करना यह टीमों के लिए अच्छा विकल्प साबित हो सकता है। यहां दूसरे बल्लेबाजी करने वाली टीमों ने ही ज्यादातर मैच जीते हैं।
DHA vs JAM Dream11 Prediction Today (Jharkhand T20)
Fantasy Suggestion #1: श्रेष्ठ सागर, विवेक कुमार, आर्यन हूडा, सत्य सेतु, कौशल सिंह, अतुल सुरवर, साहिल राज, विशाल सिंह, अमित कुमार, संकट मोचन और विकास कुमार।
कप्तान - अतुल सुरवर, उपकप्तान - विशाल सिंह
Fantasy Suggestion #2: श्रेष्ठ सागर, विवेक कुमार, राजनदीप सिंह, सत्य सेतु, नाजिम सिद्दक्की, अतुल सुरवर, साहिल राज, विशाल सिंह, अमित कुमार, मोहम्मद आसिफ मंसूरी और विकास कुमार।
कप्तान - विशाल सिंह, उपकप्तान - साहिल राज