बांग्लादेश प्रीमियर लीग में आज खेले गए दोनों मुकाबलों में ढाका डायनामाइट्स और कोमिला विक्टोरियंस को जीत प्राप्त हुई। ढाका ने रंगपुर राइडर्स और कोमिला विक्टोरियंस ने सिलहट सिक्सर्स को शिकस्त दी। ये मैच मीरपुर में शेरे बांग्ला नेशनल स्टेडियम पर खेले गए।
पहले मैच में ढाका ने निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट पर 137 रन बनाए। शाकिब अल हसन ने नाबाद 47 और मेहदी मारुफ़ ने 33 रनों की पारियां खेली। रूबेल होसैन और इबादत होसैन को 2-2 विकेट मिले। जवाब में बल्लेबाजी करते हुए रंगपुर राइडर्स की टीम 20 ओवर में 7 विकेट पर 94 रन बना सकी और 43 रनों से मैच हार गई। शाकिब अल हसन और अबु हैदर ने 2-2 विकेट चटकाए।
दूसरे मैच में कोमिला विक्टोरियंस ने पहले खेलते हुए 4 विकेट पर 170 रन बनाए। लिटन दास ने सबसे अधिक 65 रन बनाए। मार्लोन सैमुएल्स ने 55 रनों की पारी खेली। शोएब मलिक ने भी 28 रन बनाए। जवाब में सिलहट सिक्सर्स ने पूरे ओवर खेलकर 7 विकेट पर 145 रन बनाए और 25 रनों से मैच हार गए। सब्बीर रहमान ने सबसे अधिक 31 रन बनाए। ग्रेम क्रीमर ने 3 और हसन अली तथा मेहदी हसन ने 2-2 विकेट चटकाए।