ढाका प्रीमियर लीग में आज आखिरी दिन अबाहानी लिमिटेड ने प्राइम बैंक क्रिकेट क्लब को हराकर 18वीं बार ख़िताब जीत लिया है। 12 जून को प्राइम डोलेश्वर के खिलाफ हुए उनके मैच को कोई निर्णय नही दिया जा सका और उसी कारण से दोनों टीमों को 1-1 अंक मिल गया और 23 अंकों के साथ अबाहानी लिमिटेड ने ख़िताब पर कब्ज़ा किया। आज खेले गए तीन मुकाबलों में भारतीय टीम के खिलाड़ियों ने भी हिस्सा लिया लेकिन उनका प्रदर्शन उतना ख़ास नही रहा। अबाहानी लिमिटेड ने प्राइम बैंक क्रिकेट क्लब को 115 रनों से बुरी तरह हराया। इस मैच में भारत से दिनेश कार्तिक और उन्मुक्त चंद खेल रहे थे। बल्लेबाजी में अबाहानी के लिए कार्तिक ने सिर्फ 25 रनों का योगदान दिया लेकिन तमीम इक़बाल के 142 और मोस्सदेक होसैन के 78 की बदौलत अबाहानी लिमिटेड ने 316/7 का स्कोर खड़ा किया था। प्राइम बैंक के लिए उन्मुक्त चंद ने तीन विकेट लिए। जवाब में प्राइम बैंक की टीम सिर्फ 201 रन बनाकर आउट हो गई। अबाहानी की तरफ से सक़लैन साजिब ने 7 विकेट लिए वहीँ बल्लेबाजी में उन्मुक्त ने सिर्फ 23 रन ही बनाया। इस बड़ी जीत की बदौलत अबाहानी ने ख़िताब जीता, वहीँ प्राइम बैंक क्रिकेट क्लब पॉइंट्स टेबल में आखिरी स्थान पर रही। लेजेंड्स ऑफ़ रुपगंज आज सिर्फ 143 रन ही बना सकी और उन्हें प्राइम डोलेश्वर ने 7 विकेट से हराया। अल अमिन होसैन ने तीन विकेट लिए और रूपगंज की टीम को सस्ते में समेटने में मदद की। भारत के पवन नेगी सिर्फ 16 रन ही बना सके। रकीबुल हसन ने एक और शानदार पारी खेलकर प्राइम डोलेश्वर को 26वें ओवर में ही जीत दिला दी। गेंदबाजी में पवन नेगी ने सिर्फ तीन ओवर किये और 12 रन देकर कोई विकेट नही लिया। विक्टोरिया स्पोर्टिंग क्लब ने मोहम्मडन स्पोर्टिंग क्लब को एक कम स्कोर वाले मैच में 17 रनों से हरा दिया। इस मैच में हालाँकि कोई भारतीय खिलाड़ी नही खेले लेकिन बांग्लादेश के शीर्ष क्रम के बल्लेबाज मोमिनुल हक ने ऑलराउंड प्रदर्शन करके विक्टोरिया को जीत दिला दी।