ढाका प्रीमियर लीग के इस सीजन में भारतीय खिलाड़ियों का बेजोड़ प्रदर्शन जारी है। बीसीसीआई के इस फैसले के बाद कि भारतीय क्रिकेटर दूसरे देशों की लिस्ट ए टूर्नामेंट में हिस्सा ले सकते हैं, उसके बाद से बड़े पैमाने पर खिलाड़ी बांग्लादेश में जारी इस लीग में हिस्सा ले रहे हैं। मनोज तिवारी, युसूफ पठान, पवन नेगी और बिपुल शर्मा का नाम इनमें प्रमुख है। अब इस कड़ी में एक और नाम जुड़ गया है और वो नाम है भारत के विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक का। कार्तिक हाल ही में संपन्न हुए आईपीएल सीजन में नई टीम गुजरात लायंस की तरफ से खेले थे और ढाका प्रीमियर लीग में उन्होंने अबाहानी लिमिटेड के लिए अपना डेब्यू किया।
डेब्यू मैच में ही कार्तिक ने मोहम्मडन स्पोर्टिंग क्लब के खिलाफ 97 गेंदों में 109 रनों की पारी खेली और टीम को 371 के विशाल स्कोर तक पहुंचाने में अहम योगदान दिया। अपनी पारी के दौरान उन्होंने 11 चौके और 4 छक्के लगाए और तीसरे विकेट के लिए लिटन दास के साथ 162 रन जोड़े। लिटन के आउट होने के बाद उन्होंने अनुभवी शकीब-अल-हसन के साथ तेज़ 101 रनों की साझेदारी की और अपना शतक भी पूरा किया। शकीब ने 57 रनों की पारी खेली।
अबाहानी लिमिटेड ने इन तीन बल्लेबाजों की पारियों के दम पर एक विशाल स्कोर खड़ा किया और उसके जवाब में मोहम्मडन स्पोर्टिग की टीम सिर्फ 111 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। शकीब ने बल्लेबाजी के बाद गेंदबाजी में भी शानदार प्रदर्शन किया और सिर्फ 18 रन देकर 5 विकेट ले लिए। मोहम्मडन की तरफ से सिर्फ नईम इस्लाम और मुशफिकुर रहीम ही कुछ देर टिक सके और इसी वजह से उन्हें 260 रनों की करारी हार का सामना करना पड़ा। लिटन दास को उनके 139 रनों के लिए मैन ऑफ़ द मैच चुना गया।
इस जीत के साथ अबाहानी लिमिटेड अब पॉइंट्स टेबल में 16 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर पहुँच गई है, वहीँ मोहम्मडन स्पोर्टिंग क्लब सबसे कम 14 पॉइंट के साथ छठे और आखिरी स्थान पर है।
Published 16 Jun 2016, 20:53 IST