Dhanashree Verma and Yuzvendra Chahal relationship: इस समय सोशल मीडिया पर भारतीय क्रिकेटर युजवेंद्र चहल और कोरियोग्राफर धनश्री वर्मा का रिश्ता चर्चा का विषय बना हुआ है। पिछले कुछ समय से सोशल मीडिया पर दोनों के रिश्ते को लेकर कई तरह की खबरें आ रही थीं कि धनश्री वर्मा एक्ट्रेस बनते ही युजवेंद्र चहल से तलाक ले लेंगी। भारतीय क्रिकेटर हार्दिक पांड्या के तलाक के बाद से युजवेंद्र चहल के तलाक के बारे में खबरें आने लगी थीं। वहीं बीते शनिवार को इस अफवाह को और ज्यादा हवा मिल गई जब धनश्री वर्मा और युजवेद्र चहल ने एक- दूसरे को इंस्टाग्राम से अनफॉलो कर दिया था।
युजवेंद्र चहल ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से धनश्री वर्मा की सभी तस्वीरों को भी हटा दिया। गौर करने वाली बात है कि धनश्री वर्मा और युजवेंद्र चहल का रिश्ता हमेशा से ऐसा नहीं था, शादी के चार महीने बाद इस रिश्ते को किसकी नजर लग गई जो यह रिश्ता तलाक तक जा पहुंचा।
धनश्री वर्मा को सपोर्ट करने पहुंचे थे युजवेंद्र चहल
बीते जनवरी 2024 की बात है जब युजवेंद्र चहल अपनी पत्नी धनश्री वर्मा को सपोर्ट करने देश के मशहूर शो झलक दिखला जा में पहुंचे थे। उस दौरान धनश्री वर्मा उस शो का हिस्सा थीं, उस वक्त धनश्री वर्मा ने पूरे देश के सामने टेलीविजन पर युजवेंद्र चहल से अपने प्यार का इजहार किया था। तुमको जो देखते ही प्यार हुआ रोमाटिंक गाने पर डांस कर धनश्री वर्मा ने एक बार फिर युजवेंद्र चहल का दिल चुरा लिया था।
केवल यही एक मौका नहीं सोशल मीडिया पर कई ऐसे वीडियो मौजूद हैं जो धनश्री वर्मा और युजवेंद्र चहल के रिश्ते में प्यार होने की गवाही देते हैं।
झलक दिखला जा शो के बाद धनश्री वर्मा की कई तस्वीरें वायरल हुई थीं जिसमें धनश्री वर्मा मेल कलाकारों के साथ नजर आ रही थीं। जिसकी वजह से उन्हें सोशल मीडिया पर ट्रोल भी किया था। हालांकि इसके बाद धनश्री वर्मा ने सोशल मीडिया पर सफाई भी दी और युजवेंद्र चहल ने उनका सपोर्ट करते हुए कहा था कि इन तरह की चीजों को फैलाना बंद कर दो।