‘चलती फिरती कोकेन...,’ धनश्री वर्मा ने सऊदी अरब में बिखेरा जलवा; खूबसूरती पर फिदा हुए फैंस

धनश्री वर्मा
धनश्री की तस्वीर (photo credit: instagram/dhanashree9)

Dhanashree Verma Beautiful Instagram Pictures: भारतीय क्रिकेटर युजवेंद्र चहल इन दिनों इंग्लैंड में काउंटी क्रिकेट खेल रहे हैं। जहां चहल मैदान पर धमाल मचा रहे हैं, वहीं धनश्री सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीरों से धमाल मचा रही हैं। धनश्री अपने फैंस को लगातार एक के बाद एक नए सरप्राइज दे रही हैं। अभी कुछ ही दिन पहले ही धनश्री का म्यूजिक एलबम रीलीज हुआ। जिसकी वीडियो क्लिप लगातार धनश्री सोशल मीडिया पर शेयर करती दिखी थीं।

वहीं राघव सचार के साथ उनका सिंगिंग का टैलेंट भी दिखा था। अब धनश्री सऊदी अरब पहुंच गई हैं। धनश्री के सोशल मीडिया पर बहुत कम ही शांति देखने को मिलती है। इसी कड़ी में आज शाम यानी गुरुवार को धनश्री ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर की है, जिसमें फैंस उनकी जमकर तारीफ कर रहे हैं। वैसे अक्सर उन्हें ट्रोल होना पड़ता है। लेकिन इस बात में कोई दो राय नहीं कि एक वर्ग ऐसा भी है फैंस का जो उनकी सुंदरता पर फिदा है। एक फैन ने धनश्री के इस पोस्ट में उनकी खास तरह से तारीफ भी की है।

धनश्री ने सोशल मीडिया पर शेयर की पोस्ट

धनश्री वर्मा पिछले कुछ समय में सोशल मीडिया स्टार बन चुकी हैं। वह अक्सर अपने जीवन से जुड़ी चीजें सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं। फैंस भी उनका बेसब्री से इंतजार करते हैं। वहीं आज शाम को धनश्री ने अपनी इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर एक दो नहीं, बल्कि 16 तस्वीरें शेयर की हैं। उनकी एक तस्वीर से साफ जाहिर हो रहा है कि उनकी ये तस्वीरें सऊदी अरब की है। धनश्री ने इस पोस्ट के कैप्शन को अंग्रेजी में लिखा है Polished and Productive।

धनश्री इन तस्वीरों में वाकई में बला की खूबसूरत लग रही हैं। वैसे भी धनश्री की कोई भी तस्वीर हो वह सोशल मीडिया पर छा जाती हैं। फैंस भी उनकी बहुत तारीफ कर रहे हैं, वहीं एक फैन ने धनश्री की खूबसूरती की तारीफ करते हुए कमेंट बॉक्ट में लिखा कि चलती फिरती कोकीन है कोकीन (आगे लव इमोजी ) बनाई है। कोई हार्ट इमोजी तो कोई फायर इमोजी भी कमेंट बॉक्स में शेयर करके धनश्री की तारीफ कर रहा है।

धनश्री की पोस्ट पर फैंस ने लुटाया प्यार खास कमेंटकर की तारीफ (photo credit: instagram/dhanashree9)
धनश्री की पोस्ट पर फैंस ने लुटाया प्यार खास कमेंटकर की तारीफ (photo credit: instagram/dhanashree9)

Quick Links

Edited by Priyam Sinha
App download animated image Get the free App now