Yuzvendra Chahal Wife Dhanashree Verma Viral Dance Video: टीम इंडिया के स्पिनर युजवेंद्र चहल इस समय इंग्लैंड में हैं। चहल वहां काउंटी क्रिकेट खेल रहे हैं, जिसमें उनका प्रदर्शन काफी शानदार रहा है। इन सब के बीच सोशल मीडिया पर युजवेंद्र चहल की वाइफ धनश्री वर्मा का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। सोशल मीडिया पर यह वीडियो खूब सुर्खियां बटोर रहा है। दरअसल, धनश्री वर्मा ने अपना एक डांस वीडियो फैंस के बीच शेयर किया है, जो देखते ही देखते काफी वायरल हो गया है। फैंस इस वीडियो को काफी पसंद कर रहे हैं। वहीं कुछ फैंस इस वीडियो को लेकर क्रिकेटर की वाइफ से खुश नजर नहीं आए।
धनश्री वर्मा का वीडियो जमकर हुआ वायरल
धनश्री वर्मा ने लंबे समय बाद अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर डांस का वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में वह लट्टू गाने पर डांस करती नजर आ रही हैं। सोशल मीडिया यूजर्स लगातार कमेंट्स कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। अब तक वीडियो को तकरीबन 2 लाख लाइक्स मिल चुके हैं। बता दें, धनश्री वर्मा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। वह अक्सर अपने डांस वीडियोज सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं। इसी बीच एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा है कि 'चहल भाई का पैसा कम पड़ रहा है क्या कि ये डांस ऐसे कर रही हैं और क्रिकेटर की वाइफ ऐसे करती हैं क्या यार' इस यूजर के कमेंट से यह साफ पता चल रहा है कि वह घनश्री के इस वीडियो से खुश नहीं है। वहीं एक अन्य यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा कि वह चहल की वाइफ हैं या नाचने वाली।
डांस कोरियोग्राफर हैं धनश्री वर्मा
धनश्री वर्मा डांस कोरियोग्राफर और एक डेंटिस्ट भी हैं। धनश्री वर्मा का डांस से रिलेटेड एक यूट्यूब चैनल भी है। साल 2017 में उन्होंने अपना यूट्यूब चैनल बनाया और धीरे-धीरे वह काफी फेमस हो गईं। धनश्री बॉलीवुड गानों को रिक्रिएट करती हैं। साथ ही, वह हिप-हॉप की ट्रेनिंग भी देती है। उनकी खुद की एक डांस कंपनी भी है। युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा की लवस्टोरी भी काफी दिलचस्प है। दोनों की मुलाकात साल 2020 में लॉकडाउन के दौरान वर्चुअली तरीके से हुई थी। दरअसल चहल ने डांस सीखने के लिए धनश्री वर्मा की क्लास ज्वॉइन की थी, यही से ही इन दोनों की लव स्टोरी शुरू हुई थी। इसके बाद वह दिसंबर 2020 में शादी के अटूट बंधन में बंध गए थे।
युजवेंद्र चहल का करियर
युजवेंद्र चहल टीम इंडिया के लिए अभी तक 72 वनडे और 80 टी20 मैच खेल चुके हैं। वनडे में उन्होंने 121 विकेट और टी20 में 96 विकेट चटकाए हैं। बता दें, वह टी20 वर्ल्ड कप 2024 की विजेता टीम का भी हिस्सा थे, लेकिन उन्हें एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला था। इसके अलावा वह आईपीएल के सबसे सफल गेदबाज भी हैं। फिर भी पिछले कई समय से वह टीम इंडिया में जगह बनाने के लिए जूझ रहे हैं।