धनश्री वर्मा का नया आइटम सॉन्ग हुआ रिलीज, लोकप्रिय बॉलीवुड एक्टर के साथ आईं नजर 

धनश्री वर्मा का न्यू सॉन्ग हुआ रिलीज (photo credit: instagram/dhanashree9)
धनश्री वर्मा ने बॉलीवुड मूवी में आइटम सॉन्ग किया है (photo credit: instagram/dhanashree9)

Dhanashree Verma Ting Ling Sajna Item song Bhool Chuk Maaf Movie: क्रिकेटर युजवेंद्र चहल से तलाक के बाद धनश्री वर्मा पूरी तरह से अपने काम पर फोकस कर रही हैं। एकतरफ युजवेंद्र चहल का नाम आरजे महवश के साथ जरुर जुड़ा लेकिन धनश्री वर्मा सिर्फ अपने काम पर ही ध्यान लगा रही हैं। हाल ही में धनश्री अपनी मां के साथ स्पॉट हुईं। इस दौरान धनश्री वर्मा की मां ने पैपराजी से थोड़ी बातचीत भी की और अपनी बेटी की मेहनत की तारीफ की।

Ad

धनश्री वर्मा की मां ने बातचीत के दौरान कहा कि मुझे हमेशा अपनी बेटी पर गर्व है। वो हमेशा से बहुत कड़ी मेहनत करती है। इसी बीच धनश्री वर्मा ने अपने फैंस को बिग सरप्राइज दिया है। उन्होंने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर पोस्ट शेयर कर पहले फैंस को हिंट दी कि उनके लिए बिग सरप्राइज है, इसके बाद उन्होंने स्टोरी पर उस सरप्राइज के बारे में बताया।

इस एक्टर के साथ नजर आईं धनश्री वर्मा

धनश्री वर्मा ने फैंस को बड़ा सरप्राइज दिया है। धनश्री वर्मा का नया आइटम सॉन्ग रिलीज हो गया है। इस सॉन्ग में वह बॉलीवुड एक्टर राजकुमार राव के साथ नजर आ रही हैं। धनश्री वर्मा के आइटम सॉन्ग का टाइटल 'टिंग लिंग सजना' है। यह सॉन्ग राजकुमार राव की आने वाली फिल्म भूल चूक माफ का है। इस गाने को मधुबंती बागची और तनिष्क बागची ने मिलकर गाया है, वहीं इसके बोल इरशाद कामिल ने लिखे हैं।

Ad

इस फिल्म का निर्देशन करण शर्मा कर रहे हैं। इसमें संजय मिश्रा, सीमा पाहवा, जाकिर हुसैन, रघुबीर यादव, इश्तियाक खान और अनुभा फतेहपुरिया जैसे कलाकार भी नजर आएंगे। धनश्री वर्मा का ये आइटम सॉन्ग सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। फैंस को इस गाने में धनश्री का डांस बेहद पसंद आ रहा है।

युजवेंद्र चहल से तलाक के बाद धनश्री वर्मा का यह दूसरा सॉन्ग है। वहीं वह जल्द ही बड़े पर्दे पर भी नजर आने वाली हैं। धनश्री वर्मा की आगामी फिल्म डांस बेस्ड है, चूंकि वह खुद भी कोरियोग्राफर हैं, इसके चलते फिल्म निर्माताओं ने उन्हें सेलेक्ट किया।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications