पाकिस्तान और श्रीलंका में खेले जाने वाले आगामी एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) के लिए 21 अगस्त को टीम इंडिया (Indian Cricket Team) के स्क्वाड का ऐलान हुआ। 30 अगस्त से इस टूर्नामेंट का आगाज होगा, जबकि 17 सितम्बर से खेले जाने वाले फाइनल मैच से इसका समापन होगा। भारत की 17 सदस्यीय इस टीम में कई अनुभवी खिलाड़ियों को जगह नहीं मिली है। इसमें लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) का नाम भी शामिल है। एशिया कप के लिए टीम में जगह मिलने के बाद चहल की प्रतिक्रिया सामने आई थी। वहीं, सोशल मीडिया पर अब उनकी पत्नी धनश्री वर्मा (Dhanashree Verma) का रिएक्शन भी सामने आया।
दरअसल, धनश्री ने इसे लेकर अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर रहस्मयी पोस्ट शेयर किये। पहली इंस्टा स्टोरी में उन्होंने लिखा, ”अब मैंने इस पर गंभीरता से सवाल करना शुरू कर दिया है। क्या अत्यधिक विनम्र और अंतर्मूखी होना आपके विकास कार्य के लिए घातक हो सकता है। या हम सभी को जीवन में आगे बढ़ने के लिए समझदार बनना होगा?"
चहल की पत्नी ने दूसरी इंस्टा स्टोरी में लिखा, "अंतत: यह आपके और आपके भगवान के बीच है और पूरी दुनिया आपके साथ है, धन्यवाद। ईश्वर महान है।"
बता दें कि एशिया कप के लिए टीम इंडिया के स्क्वाड में सिर्फ तीन स्पिन गेंदबाज शामिल किये गए हैं। इनमें कुलदीप यादव, रविंद्र जडेजा और अक्षर पटेल के नाम शामिल है। इनके अलावा हार्दिक पांड्या और शार्दुल ठाकुर के रूप में टीम में दो मध्यम गति से गेंदबाजी करने वाले ऑलराउंडर भी मौजूद हैं। वहीं, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा और मोहम्मद शमी तेज गेंदबाजी अटैक को संभालेंगे।
गौरतलब है कि चहल के टीम में चयन ना होने से फैंस को भी थोड़ा झटका जरूर लगा , क्योंकि वो लिमिटेड ओवरों के फॉर्मेट भारत के मैच विनर्स खिलाड़ियों में से एक हैं। वहीं, टीम मैनेजमेंट और कप्तान ने स्क्वाड की घोषणा करते हुए बताया था कि चहल और कुलदीप में से किसी एक को ही मौका मिल सकता था और चाइनामैन कुलदीप के हालिया फॉर्म को देखते हुए उन्हें चुना गया।