Dhanashree Verma share a cryptic post: एक्ट्रेस धनश्री वर्मा एक बार फिर चर्चा में आ गई हैं। जब से युजवेंद्र चहल ने धनश्री वर्मा को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से अनफॉलो किया है, फैंस धनश्री वर्मा को जमकर सोशल मीडिया पर ट्रोल कर रहे हैं। दोनों के तलाक की खबरें भी सोशल मीडिया पर आईं, लेकिन तलाक की खबरों की सार्वजनिक रूप से पुष्टि नहीं हो पाई है। धनश्री वर्मा और युजवेंद्र चहल ने भी इस मामले पर कोई प्रतिक्रिया व्यक्त नहीं की है।
इसी बीच, युजवेंद्र चहल अपनी क्लोज फ्रेंड आरजे महवश के साथ चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला देखने पहुंचे थे, जिसके बाद से युजवेंद्र चहल और आरजे महवश के अफेयर की खबर सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रही है। इस बीच धनश्री वर्मा भी सुर्खियों में आ गईं। धनश्री वर्मा ने चुप्पी तोड़ते हुए इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक क्रिप्टिक स्टोरी शेयर की है, जिसमें उन्होंने महिलाओं के बारे में एक बड़ी बात कही है। आपको दिखाते हैं धनश्री वर्मा की इंस्टाग्राम स्टोरी।
धनश्री वर्मा ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर की क्रिप्टिक पोस्ट
धनश्री वर्मा ने कुछ मिनट पहले अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी शेयर की है, जिसमें उन्होंने अपने दिल की बात बयां करते हुए लिखा है, "औरतों को ब्लेम करना फैशन बन गया है।" धनश्री वर्मा इंस्टाग्राम स्टोरी के जरिए हेटर्स पर तंज कस रही हैं या फिर युजवेंद्र चहल और आरजे महवश की अफेयर की खबरों पर यह बात तो वह ही जान सकती हैं।

आरजे महवश के साथ नजर आए युजवेंद्र चहल
वहीं, आज यानी 10 मार्च को धनश्री वर्मा को लेकर सोशल मीडिया पर खबरें आ रही हैं कि उन्होंने युजवेंद्र चहल के साथ वाली अपनी तस्वीरों को अनआर्काइव कर दिया है। हाल ही में युजवेंद्र चहल और आरजे महवश चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल मैच में साथ नजर आए थे, तो सोशल मीडिया पर उन्हें लेकर चर्चा हुई। साथ ही लोगों ने ये भी कयास लगाए कि शायद धनश्री ने इसी वजह से युजवेंद्र चहल के साथ की अपनी फोटोज को फिर से अनआर्काइव किया है, लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं है और ये सिर्फ लोगों के कयास हैं। हो सकता है धनश्री वर्मा अपने रिश्ते को एक और चांस देना चाहती हों।