Social media user reaction on Dhanashree Verma post: भारतीय क्रिकेटर युजवेंद्र चहल की वाइफ धनश्री वर्मा सोशल मीडिया की मशहूर हस्तियों में से एक हैं। धनश्री वर्मा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और अपनी खूबसूरत तस्वीरों से फैंस का ध्यान खींचती रहती हैं।
धनश्री वर्मा ने हाल ही में अपना फोटोशूट कराया है, जिसमें उन्होंने ब्लैक ड्रेस पहनी हुई है। धनश्री इस ड्रेस में काफी खूबसूरत और हॉट लग रही हैं। उनकी इन तस्वीरों को काफी पसंद भी किया जा रहा है। उन्होंने फोटोशूट की तस्वीरों को अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर भी शेयर किया है, जिसमें एक यूजर ने दावा किया है कि जल्द ही हार्दिक पांड्या की तरह युजवेंद्र चहल भी अपनी पत्नी को तलाक दे देंगे।
धनश्री वर्मा की तस्वीरों को देख भड़का सोशल मीडिया यूजर
धनश्री वर्मा ने अपनी कई तस्वीरें शेयर की हैं। इन तस्वीरों में धनश्री बेहद सुंदर और हॉट लग रही हैं। फैंस उनकी इस पोस्ट पर खूब प्यार लुटा रहे हैं। कोई उनकी ड्रेस की तारीफ कर रहा है तो कोई उनकी फिजिक की तारीफ कर रहा है।
हालांकि एक सोशल मीडिया यूजर को उनका ये अंदाज पसंद नहीं आया और उसने लिखा कि सोशल मीडिया पर अपनी पत्नी की इस तरह की फोटो देखकर पति का मन कितना परेशान हो जाता है। और इसका असर उनके क्रिकेट और करियर पर पड़ेगा। आपको शर्म आनी चाहिए और इंतजार कीजिए और देखिए हार्दिक भाई की कहानी जल्द ही यहां भी दोहराई जाएगी।
कई बार सोशल मीडिया पर ट्रोल हो चुकी हैं धनश्री वर्मा
धनश्री वर्मा को सोशल मीडिया पर कई बार ट्रोल भी किया जा चुका है, लेकिन वह इन सब बातों पर ध्यान देने के बजाय वह अपने काम पर ध्यान दे रही हैं। हालांकि, इसमें कोई दो राय नहीं है कि सोशल मीडिया का एक वर्ग ऐसा भी है जो उन्हें बेहद पसंद करता है। धनश्री को सोशल मीडिया पर लाखों लोग फॉलो करते हैं। सोशल मीडिया पर खबरें हैं कि धनश्री वर्मा और युजवेंद्र चहल के बीच कुछ सही नहीं चल रहा है। दोनों का जल्द तलाक होने वाला है, लेकिन इस कपल की तरफ से अभी तक कोई भी प्रतिक्रिया नहीं है।