Dhanashree Verma instagram post social media user reaction: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार स्पिनर युजवेंद्र चहल अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में बने रहते हैं। जहां एक तरफ युजवेंद्र चहल अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर सैड स्टोरी पोस्ट कर रहे हैं, वहीं उनकी वाइफ धनश्री वर्मा अपनी हॉट तस्वीरों से फैंस का ध्यान खींचती हुई नजर आ रही हैं।
धनश्री वर्मा ने गुरुवार शाम अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर की है, जिस पर एक यूजर ने उनकी पहचान पर ही सवाल खड़े कर दिए और उन्हें ताना मारा।
सोशल मीडिया यूजर ने धनश्री वर्मा को बनाया निशाना
युजवेंद्र चहल की वाइफ धनश्री वर्मा ने गुरुवार शाम अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर की है, जिसमें उन्होंने ब्लैक साड़ी में अपनी कई तस्वीरें शेयर की हैं। धनश्री इस ब्लैक साड़ी में बेहद हॉट और ग्लैमरस नजर आ रही हैं। धनश्री ने अपने पोस्ट के कैप्शन पर लिखा कि Singing, acting and stealing the show। फैंस उनकी इन तस्वीरों पर खूब प्यार लुटा रहे हैं। साड़ी में धनश्री वर्मा के लुक्स और उनकी फिजिक बेहद कमाल की लग रही हैं।
हालांकि धनश्री वर्मा को इस पोस्ट पर ट्रोल भी होना पड़ा। एक सोशल मीडिया यूजर ने धनश्री की हालिया पोस्ट पर कमेंट कर लिखा कि इसका उड़ना सारा चहल के पैसों पर है वरना कौन जानता है इसे।
दरअसल, पिछले कुछ समय से युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा के रिश्ते को लेकर खबर आ रही है कि दोनों के बीच कुछ सही नहीं चल रहा है। कहा जा रहा है कि धनश्री जल्द ही चहल को तलाक दे सकती हैं। इन खबरों के बीच फैंस हमेशा ही धनश्री को समझाते हुए नजर आते हैं कि आपकी पहचान चहल से है, उन्हें मत छोड़ना। फैंस भी चाहते हैं कि उनके फेवरेट क्रिकेटर का घर ना टूटे, जिसकी वजह से वह धनश्री को सलाह भी देते रहते हैं। हालांकि कपल की तरफ से इस बारे में कोई भी प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है।