Fan Slams Dhanashree Verma For Divorce Yuzvendra Chahal: क्रिकेटर युजवेंद्र चहल की एक्स वाइफ धनश्री वर्मा अब किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं। दोनों ने धूमधाम से शादी रचाई थी। हालांकि, शादी के बाद से ही उनके रिश्ते में खटास की खबरें आने लगी थीं। नतीजा यह रहा कि पिछले महीने दोनों का तलाक हो गया। मुंबई की फैमिली कोर्ट ने दोनों के तलाक की पुष्टि कर दी।
तलाक के बाद से ही चहल का नाम आरजे महवष के साथ जोड़ा जा रहा है, तो धनश्री अपने काम में लगी हुई हैं। हाल ही धनश्री वर्मा को मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया था। इसी बीच धनश्री वर्मा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक खास पोस्ट शेयर की है, जिसे देख एक फैन ने उन पर आरोप लगाते हुए उनके लिए बड़ी बात कही है। आपको दिखाते हैं धनश्री वर्मा की हालिया पोस्ट।
धनश्री वर्मा ने शेयर की खास तस्वीरें
शनिवार सुबह धनश्री वर्मा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर की है। शेयर की गई तस्वीरों में धनश्री वर्मा हनुमान मंदिर में नजर आ रही हैं। दरअसल आज हनुमान जयंती हैं, जिसके चलते उन्होंने ये तस्वीरें शेयर की हैं। फैंस धनश्री वर्मा की तस्वीरों पर कमेंट कर उन्हें हनुमान जयंती की बधाईयां दे रहे हैं।
वहीं कुछ फैंस उन्हें जमकर ट्रोल कर रहे हैं। एक फैन ने धनश्री वर्मा पर तंज कसते हुए पोस्ट पर कमेंट कर लिखा कि इनको हनुमान जी भी नहीं छोड़ेंगे, क्योंंकि इन्होंने राम जैसे लड़के को छोड़ दिया है, ये बहुत बेकार है। एक अन्य फैन ने कमेंट कर लिखा कि बजरंग बली जी आपको सद्बुद्धि दें।

गौरतलब है कि तलाक के बाद से फैंस धनश्री वर्मा को जमकर ट्रोल कर रहे हैं, या फिर यूं कहें कि शादी के बाद से ही धनश्री वर्मा को ट्रोलिंग का सामना करना पड़ रहा है। फैंस का मानना है कि धनश्री वर्मा ने युजवेंद्र चहल का इस्तेमाल किया है। उन्होंने युजवेंद्र चहल से शादी अपना करियर सेट करने के लिए की थी। वहीं तलाक के बाद धनश्री ने चहल से एलिमनी भी ली, जिसके बाद से फैंस और ज्यादा भड़क गए हैं।