Fan advice Dhanashree Verma: युजवेंद्र चहल भारत के एक बेहतरीन स्पिन गेंदबाज हैं। युजवेंद्र चहल को अपने प्रदर्शन और शांत स्वभाव के अलावा मजाकिया इंसान के तौर पर जाना जाता है। उन्होंने न केवल अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में, बल्कि आईपीएल (इंडियन प्रीमियर लीग) में भी अपनी शानदार छाप छोड़ी है। अभी वह आईपीएल 2025 में हैट्रिक लेने के बाद चर्चा में हैं। पंजाब किंग्स के स्पिनर युजवेंद्र चहल ने बुधवार को चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ मैच में जबरदस्त गेंदबाजी की। उन्होंने एक ओवर में हैट्रिक समेत 4 विकेट लिए। इन सबके बीच धनश्री वर्मा को सोशल मीडिया पर फैंस नसीहत दे रहे हैं कि वह फिर से युजवेंद्र चहल के पास चली जाएं। बुधवार शाम धनश्री वर्मा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर की है, जिसे देख एक फैन ने उन्हें युजवेंद्र चहल से जुड़ी जरुरी सलाह दी है साथ ही कमेंट बॉक्स में ऋतिक रोशन और सुजैन खान का जिक्र किया है।धनश्री वर्मा को इंस्टाग्राम पर मिली जरूरी सलाहबुधवार शाम धनश्री वर्मा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है, इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि धनश्री वर्मा अपनी मां के साथ गाना गाती हुईं नजर आ रही हैं और अपने टाइम को एंजॉय कर रही हैं। धनश्री वर्मा वीडियो में बेहद प्यारी लग रही हैं, वहीं फैंस भी धनश्री वर्मा की खूब तारीफ कर रहे हैं। इसी बीच एक फैन ने धनश्री वर्मा को सलाह देते हुए कहा कि उन्हें युजवेंद्र चहल संग दोस्ती बरकरार रखनी चाहिए। View this post on Instagram Instagram Postफैन ने पोस्ट पर कमेंट कर लिखा कि भाई ने चार विकेट मार दिए बधाई तो दे देती, चहल भाई से रिश्ता भले ही खत्म हो गया हो लेकिन दोस्ती तो ऋतिक और सुजैन जैसी बनाए रखिए। आपको बता दें कि फैन बॉलीवुड कपल ऋतिक रौशन और सुजैन खान की बात कर रहा है,दोनों तलाक के बाद भी एक- दूसरे के साथ बहुत अच्छा बॉन्ड शेयर करते हैं।फैन ने धनश्री वर्मा को दी सलाह (photo credit: instagram/dhanashree9)गौरतलब है कि युजवेंद्र चहल से अलग होने के बाद फैंस ने धनश्री वर्मा को जमकर ट्रोल किया था, लेकिन अब धीरे- धीरे फैंस धनश्री वर्मा के समर्थन में आते जा रहे हैं और सार्वजनिक तौर पर उनका सपोर्ट कर रहे हैं।