Dhanashree Verma instagram post for her grandparents: बीते कुछ दिनों से युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा का रिश्ता सुर्खियों बना हुआ है। दोनों के रिश्ते को लेकर खबरे हैं कि जल्द ही धनश्री वर्मा और युजवेंद्र चहल का तलाक होने वाला है। धनश्री वर्मा और युजवेंद्र चहल ने भी तलाक की खबरों का खंडन नहीं किया है। जब से तलाक की खबर सोशल मीडिया पर आई है फैंस धनश्री वर्मा को जमकर ट्रोल कर रहे हैं।
वहीं गौर करने वाली बात है कि तलाक की रिपोर्ट्स के बाद से धनश्री वर्मा बहुत ही कम सोशल मीडिया पर नजर आ रही हैं। इसके विपरीत युजवेंद्र चहल सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और कुछ ना कुछ शेयर करते रहते हैं। इसी कड़ी में धनश्री वर्मा ने बुधवार सुबह अपनी इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर पोस्ट शेयर की है जिसे देख लग रहा है कि धनश्री वर्मा पुराने दिनों और अपने जीवन के खास शख्स को काफी याद कर रही हैं। लेकिन यह खास शख्स युजवेंद्र चहल नहीं बल्कि कोई और है। आपको दिखाते हैं धनश्री वर्मा की इंस्टाग्राम पोस्ट।
धनश्री वर्मा को सताई अपने खास शख्स की याद
धनश्री वर्मा ने बुधवार सुबह अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर की है, जिसमें उन्होंने अपनी कई तस्वीर शेयर की है। दरअसल धनश्री वर्मा की ये तस्वीरें उनके नाना और नानी के घर की हैं, जहां वे हाल ही में गई थीं। वहीं धनश्री वर्मा ने अपने पोस्ट के कैप्शन पर अपनी भावनाएं शेयर करते हुए लिखा कि कुछ दिन पहले मुझे सपना आया कि मैं अपने नाना-नानी के साथ उनके नागपुर स्थित घर पर उनके साथ समय बिता रही हूं। लेकिन जब मैं उठती हूं तो वास्तविकता का पता चलता है कि अब वे और घर मेरे साथ नहीं है।
मेरे नाना- नानी मेरे पास नहीं हैं। मैंने अपना अधिकांश बचपन उनके साथ इस घर में बिताया है, जिसने वास्तव में मुझे हमेशा शांति प्रदान की है। लेकिन जब से मेरे ग्रैंडपेरेंट्स ने हमें छोड़ा, हमने भी उनके साथ घर खो दिया और ईमानदारी से कहूं तो आज मुझे लगता है कि मैं सद्धभाव और शुद्ध प्रेम की उस भावना को पूरी तरह से भूल गई हूं।
धनश्री ने आगे लिखा कि मुझे बहुत खुशी है कि मैंने नागपुर की यात्रा की और ग्रैंडपेरेंट्स के घर में जाकर अपने बचपन की सारी यादें ताजा कर लीं। केयरटेकर वीरेंद्र भैया से मुलाकात हुई, जो हमेशा मेरे ग्रैंडपेरेंट्स की बेहद प्यार से देखभाल करते थे। मुझे उनके परिवार से मिलने का भी मौका मिला। मुझे अपने ग्रैंडपेरेंट्स के दोस्तों से मिलने का मौका मिला जो एक ही इमारत में रहते हैं। अंततः मुझे नागपुर में अपने करीबी दोस्तों से मिलने का मौका मिला जो वास्तव में मेरा सम्मान करते हैं और मुझसे प्यार करते हैं। मैं बहुत खुश हूं कि मैंने यह यात्रा की।