Dhanashree Verma at Salim Merchant Birhday bash: धनश्री वर्मा हमेशा ही सोशल मीडिया की सुर्खियों में बनी रहती हैं। भले ही आज धनश्री वर्मा और युजवेंद्र चहल का रिश्ता खत्म हो गया हो, लेकिन एक वक्त था जब दोनों एक-दूसरे से बेइंतहा प्यार करते थे। युजवेंद्र चहल तो पहली बार में ही धनश्री वर्मा पर अपना दिल हार गए थे लेकिन पता नहीं दोनों के रिश्ते को किसकी नजर लग गई और इनका रिश्ता तलाक तक जा पहुंचा। युजवेंद्र चहल से तलाक की खबरों के बीच धनश्री वर्मा को सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया जा रहा है।
दोनों के रिश्ते के बारे में फैंस अपने-अपने विचार दे रहे हैं और उनका मानना है कि धनश्री वर्मा ने युजवेंद्र चहल का इस्तेमाल किया कर पैसों के लिए शादी की थी। वहीं चहल से अलग होने के बाद धनश्री सामान्य रूप से जी रही हैं। हाल ही में उनका डांस वीडियो भी सामने आया था, वहीं अब वह एक पार्टी में भी स्पॉट हुईं। धनश्री की इन एक्टिविटी को देखकर ट्रोलिंग और ज्यादा बढ़ जाती है। इन सबके बीच धनश्री को सिंगर सलीम मर्चेंट की पार्टी के दौरान स्पॉट किया गय, जिसकी वजह से वह एक बार फिर ट्रोलर्स के निशाने पर आ गई हैं।
मशहूर सिंगर की पार्टी में नजर आईं धनश्री वर्मा
सोमवार रात मशहूर सिंगर सलीम मर्चेंट की बर्थडे पार्टी के दौरान पैपराजी ने धनश्री वर्मा को अपने कैमरे में कैद किया। धनश्री वर्मा के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं, जिसमें वह सलीम मर्चेंट की पार्टी में सज-संवर कर पहुंची है। धनश्री के इस वीडियो को देखकर फैंस ने उन्हें अपने निशाने पर ले लिया और जमकर खरी खोटी सुना रहे हैं।
एक फैन ने धनश्री वर्मा पर तंज कसते हुए लिखा कि इतनी आसानी से मूव ऑन कर लेते हैं ना। वहीं एक अन्य फैन ने धनश्री वर्मा को अनफॉलो करते हुए लिखा कि मैंने धनश्री को अनफॉलो कर दिया और उसे दिखा दिया कि युजी के बिना वह कुछ भी नहीं थी, युजी के बाद उसे जो भी लोकप्रियता मिली उसे छीन लिया जाना चाहिए और उसे दिखाना चाहिए कि वह कभी भी पसंद नहीं थी।
