क्या युजवेंद्र चहल को स्टॉक कर रही हैं धनश्री वर्मा? इंस्टाग्राम स्टोरी से मिला हिंट

धनश्री वर्मा
धनश्री वर्मा और युजवेंद्र चहल की तस्वीर (photo credit: instagram/dhanashree9)

Dhanashree Verma Instagram story connection with Yuzvendra Chahal: धनश्री वर्मा सोशल मीडिया की खूबसूरत हसीनाओं में से एक हैं। सोशल मीडिया पर जितनी धनश्री वर्मा की पर्सनल लाइफ के बारे में चर्चा होती है, उतनी ही उनकी खूबसूरती के बारे में भी बात की जाती है। धनश्री वर्मा और युजवेंद्र चहल की पर्सनल लाइफ में काफी उथल-पुथल मची हुई है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा का तलाक कंफर्म हो चुका है। सोशल मीडिया पर यह भी खबरें हैं कि धनश्री वर्मा ने सेटलमेंट के तौर पर युजवेंद्र चहल से 60 करोड़ रुपये लिए हैं। अब तलाक की खबरों और सेटलमेंट की रकम में कितनी सच्चाई है, यह बात केवल धनश्री वर्मा और युजवेंद्र चहल ही बता सकते हैं।

Ad

गुरुवार सुबह, युजवेंद्र चहल ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक पोस्ट शेयर किया है, जिसमें उन्होंने भगवान का जिक्र किया है। युजवेंद्र चहल की इस स्टोरी के बाद, धनश्री वर्मा ने भी अपनी इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर स्टोरी शेयर की, जिसे देखकर लगता है कि उन्होंने युजवेंद्र चहल की स्टोरी का जवाब दिया है।

युजवेंद्र चहल की इंस्टाग्राम स्टोरी का धनश्री वर्मा ने किया पलटवार!

धनश्री वर्मा ने गुरुवार सुबह अपनी इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर एक स्टोरी शेयर की है, जिसमें उन्होंने अपने विचारों को लिखा है। इसका हिंदी में आशय है "क्या यह आश्चर्यजनक नहीं है कि कैसे भगवान हमारी चिंताओं और परीक्षणों को आशीर्वाद में बदल सकते हैं? अगर आप आज किसी बात को लेकर तनाव में हैं, तो जान लें कि आपके पास एक विकल्प है। आप या तो चिंता करते रह सकते हैं, या फिर आप सब कुछ भगवान को सौंप सकते हैं और हर चीज के लिए प्रार्थना करने का विकल्प चुन सकते हैं। यह विश्वास रखने में शक्ति है कि भगवान आपकी भलाई के लिए सभी चीजों को एक साथ कर सकते हैं।"

धनश्री वर्मा और युजवेंद्र चहल की इंस्टाग्राम स्टोरी (photo credit: instagram/dhanashree9,yuzi_chahal23)
धनश्री वर्मा और युजवेंद्र चहल की इंस्टाग्राम स्टोरी (photo credit: instagram/dhanashree9,yuzi_chahal23)

इससे पहले युजवेंद्र चहल ने भी अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर भगवान का जिक्र कर लिखा था कि भगवान ने मुझे इतनी बार बचाया है कि मैं गिनती नहीं कर सकता। इसलिए मैं केवल कल्पना ही कर सकता हूं कि मुझे कितनी बार बचाया गया है, जिसके बारे में मुझे पता भी नहीं है। भगवान का शुक्रिया हमेशा मेरे साथ रहने के लिए, तब भी जब मुझे इसका पता नहीं होता।

इन दोनों की ही स्टोरी में भगवान का जिक्र है। ऐसे में तो यही लग रहा है कि जैसे चहल की स्टोरी के जवाब में ही धनश्री ने इंस्टाग्राम स्टोरी शेयर की है।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications