भारत की मेजबानी में 5 अक्टूबर 2023 से वनडे वर्ल्ड कप (ICC Cricket World Cup 2023) का आयोजन होना है। बीसीसीआई (BCCI) इस मेगा इवेंट के आयोजन की तैयारी में जोर-शोर से जुटा है। हालांकि, बीसीसीआई को एक तगड़ा झटका लगा है। वर्ल्ड कप शुरू होने में कुछ ही समय बचा है, लेकिन इससे पहले धर्मशाला मैदान की आउटफील्ड की स्थिति ने चिंता बढ़ा दी है।
टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के पिच सलाहकार अध्यक्ष एंडी एटकिंसन ने धर्मशाला की आउटफील्ड को संतुष्टिदायक रिव्यू नहीं दिया। यह जानकारी मिली है कि बीसीसीआई अगले कुछ दिनों में रेकी करे ताकि आउटफील्ड की साफ तस्वीर मिल सके। सूत्रों ने जानकारी दी कि मैदान के आउटफील्ड पर फंगस है और एटकिंसन ने तुरंत आपत्ति दर्ज कराई। एटकिंसन भारत में थे और सितंबर के पहले सप्ताह में सभी स्थानों पर निरीक्षण पूरा किया।
बीसीसीआई के एक सूत्र ने गुरुवार को टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत में कहा, 'एटकिंसन की समीक्षा चिंता का विषय है। मैदान की आउटफील्ड फंगस के ग्रेड चार से प्रभावित है। उन्होंने बीसीसीआई की ऑपरेशंस टीम के सामने मामला उठाया है। स्थानीय अधिकारी इस पर ध्यान दे रहे हैं।'
हालांकि, बीसीसीआई और एचपीसीए को उम्मीद है कि 7 अक्टूबर को वर्ल्ड कप मैच से पहले ग्राउंड को ठीक कर दिया जाएगा। बांग्लादेश और अफगानिस्तान के बीच धर्मशाला में 7 अक्टूबर को मुकाबला खेला जाएगा। इसके बाद कुछ और भी मुकाबले इसी वेन्यू पर होने हैं। भारतीय टीम 22 अक्टूबर को न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच धर्मशाला में खेलेगी।
सूत्र ने कहा, 'इस बात का भरोसा दिलाया गया है कि वर्ल्ड कप से पहले समस्या को दूर कर दिया जाएगा। बीसीसीआई टीम 20 सितंबर या इस सप्ताह के अंत में रूटीन चेकअप करेगी। बीसीसीआई सचिव जय शाह स्थिति का जायजा लेने के लिए धर्मशाला जा सकते हैं।'
इस साल यह दूसरा मौका है जब धर्मशाला की आउटफील्ड को लेकर चिंता खड़ी हुई है। हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन मार्च में भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट के लिए मैदान तैयार नहीं कर पाया था और तब मैच को इंदौर स्थानांतरित कर दिया गया था।