भारत के लिए खेल चुके प्रमुख तेज गेंदबाज धवल कुलकर्णी (Dhawal Kulkarni) क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर सकते हैं। धवल इस वक्त मुंबई के लिए रणजी ट्रॉफी मैच खेल रहे हैं और टीम के आखिरी लीग मैच के बाद वो प्रोफेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर सकते हैं। धवल कुलकर्णी ने भारत के लिए 12 वनडे और दो टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले थे।
धवल कुलकर्णी अपने स्विंग के लिए जाने जाते हैं। अपने 16 साल के फर्स्ट क्लास क्रिकेट में उनका प्रदर्शन काफी अच्छा रहा। उन्होंने मुंबई को कई सारी रणजी ट्रॉफी टाइटल में जिताने में अपनी अहम भूमिका अदा की थी। मुंबई ने 2008-09, 2009-10, 2012-13 और 2015-16 में टाइटल जीता था और इसमें धवल कुलकर्णी की भूमिका काफी ज्यादा अहम रही थी। कुलकर्णी ने इस दौरान 27.31 की औसत से 281 विकेट चटकाए। अपनी स्विंग की वजह से वो काफी खतरनाक गेंदबाज थे।
धवल कुलकर्णी के लिस्ट ए मैचों की अगर बात करें तो यहां पर भी उनका प्रदर्शन अच्छा रहा है। उन्होंने 22.13 की औसत से 223 विकेट चटकाए हैं। जबकि 162 टी20 मुकाबलों में 154 विकेट उनके नाम हैं। आईपीएल में धवल मुंबई इंडियंस, राजस्थान रॉयल्स और गुजरात लायंस की तरफ से खेल चुके हैं।
धवल कुलकर्णी का प्रदर्शन वनडे मैचों में अच्छा रहा था
धवल कुलकर्णी ने भारत के लिए वनडे मैचों में काफी अच्छा प्रदर्शन किया था। उन्होंने टीम की तरफ से कुल 12 मैच खेले थे और इस दौरान 19 विकेट चटकाए थे। उनका औसत 26.73 का रहा था। जबकि 34 रन देकर 4 विकेट उनका बेस्ट परफॉर्मेंस रहा था। हालांकि टी20 इंटरनेशनल में वो सिर्फ तीन ही विकेट ले पाए थे।
आपको बता दें कि धवल कुलकर्णी ने अभी तक रणजी ट्रॉफी में तीन मैचों में हिस्सा लिया है और इस दौरान सात विकेट चटकाए हैं। अब उनकी निगाहें अगले मुकाबले में बेहतर करने पर होंगी।