रणजी ट्रॉफी राउंड-अप: गौतम गंभीर और शिखर धवन फ्लॉप, दूसरे ही दिन बंगाल की हार

रणजी ट्रॉफी 2016-17 सीजन के सातवें राउंड का आज दूसरा दिन था। आज के दिन कई दिलचस्प पहलू देखने को मिले। बंगाल और बड़ौदा के बीच चल रहे मुक़ाबले के दूसरे ही दिन बंगाल की टीम हार गई। वहीं राजस्थान और दिल्ली के मैच में भारतीय टीम के खिलाड़ी गौतम गंभीर और शिखर धवन फ्लॉप रहे। आइये नज़र डालते हैं दूसरे दिन के राउंड-अप पर: # केरल vs आंध्रा केरल और आंध्रा के बीच खेले जा रहे मुक़ाबले के दूसरे दिन केरल की टीम 219 रन पर आउट हुई। जवाब में आंध्रा ने 173/6 का स्कोर कर लिया है। डी.पी. प्रशांत और के. भरत ने आंध्रा की तरफ से अर्धशतक जमाए। # महाराष्ट्र vs असम कल के 301 रनों से आगे खेलने आई महाराष्ट्र की टीम ने आज सी.जी. खुराना के 112 रनों की बदौलत 542 रन बनाए। जवाब में असम की टीम ने खेल समाप्ति तक 132/3 का स्कोर किया। संकलेचा ने महाराष्ट्र की तरफ से असम के तीनों विकेट झटके। # बंगाल vs बड़ौदा बड़ौदा ने पहले दिन दूसरी बार बल्लेबाजी करते हुए 63/3 रन बनाए और आज दूसरे दिन खेलते हुए 133 रन पर आउट हुई, 155 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए बंगाल 21 रनों से मैच हार गई। बड़ौदा के अजित सेठ और बाबाशफ़ी पठान ने 3-3 विकेट झटके। # हैदराबाद vs छतीसगढ़ 288/4 के स्कोर से आगे खेलते हुए आज हैदराबाद की टीम 351 रनों पर आउट हुई। जवाब में छतीसगढ़ की टीम 124/1 रन बना चुकी है। छतीसगढ़ के बल्लेबाज दास और चौहान ने अर्धशतक बनाए हैं। # दिल्ली vs राजस्थान कल के स्कोर 37/0 से आगे खेलने आई दिल्ली की टीम 307 रन बनाकर आउट हो गई। ऋषभ पंत ने दिल्ली की ओर से 75 रनों की पारी खेली। धवन और गंभीर फ्लॉप रहे। जवाब में राजस्थान की टीम 19/1 रन बनाकर खेल रही है। # गोवा vs हरियाणा कल के 197/7 का स्कोर से आगे खेलते हुए गोवा की टीम 413 रन पर आउट हुई। कल के नाबाद बल्लेबाज कथंकर ने शानदार दोहरा शतक बनाते हुए 225 रन बनाए। हरियाणा ने भी अच्छी बल्लेबाजी करते हुए 110/0 का स्कोर बना लिया है। # गुजरात vs मुंबई कल के 246/3 से आगे खेलते हुए गुजरात 437 रन बनाकर आउट हुई। प्रियंक पंचाल ने शानदार दोहरा शतक लगाया। मुंबई की टीम 58/3 के स्कोर के साथ संघर्ष कर रही है। # सर्विसेस vs हिमाचल प्रदेश पहले दिन के 276/3 रन से आगे खेलते हुए सर्विसेस 401 रन बनाकर आउट हुई। रवि चौहान ने 149 रन बनाए। ऋषि धवन ने हिमाचल के लिए 5 विकेट झटके। जवाब में हिमाचल की टीम 182/4 के स्कोर के साथ संघर्ष कर रही है। # जम्मू कश्मीर vs त्रिपुरा पहले दिन के 270/6 के स्कोर के साथ जम्मू कश्मीर की टीम ने आज शुरुआत की और 315 पर आउट हो गई। त्रिपुरा के मुरासिंह ने 4 विकेट चटकाए। जवाब में त्रिपुरा ने 193/6 का स्कोर किया। उनके बल्लेबाज बी. घोष 86 रनों पर खेल रहे हैं। # कर्नाटका vs ओडिशा पहले दिन के स्कोर 42/2 से आगे खेलते हुए ओडिशा की टीम ने 318/9 का स्कोर बना लिया है। उनके बल्लेबाज रावत ने 85 रन बनाए। कर्नाटका के एस. गोपाल ने 5 विकेट झटके। कर्नाटका पहले दिन 179 पर आउट हो गई थी। # रेलवेज vs मध्य प्रदेश कल रेलवेज की टीम ने खेल समाप्ति तक 2 विकेट पर 249 रन बनाए। इससे आगे खेलते हुए पूरी टीम 371 पर आउट हुई। जवाब में मध्य प्रदेश की टीम 71/3 के स्कोर पर संघर्ष कर रही है। रेलवेज के अविनाश यादव ने 2 विकेट प्राप्त कर लिए हैं। # पंजाब vs तमिलनाडू पंजाब की टीम आज 284 रनों पर आउट हुई। तमिलनाडू की तरफ से विगनेश ने 4 विकेट झटके। जवाब में तमिलनाडू की टीम ने दिनेश कार्तिक और कौशिक गांधी के अर्धशतकों की मदद से 218/4 का स्कोर कर लिया है। # सौराष्ट्र vs विदर्भ विदर्श ने आज अपनी पहली पारी में 242/3 का स्कोर खड़ा किया। उनके संजय रामास्वामी और फैज दोनों ओपनर बल्लेबाजों ने अर्धशतक बनाए। सौराष्ट्र ने अपनी पहली पारी में 301 रन बनाए थे।

Edited by Staff Editor
App download animated image Get the free App now