दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 5 जनवरी से शुरू होने वाले पहले टेस्ट मैच से पहले भारतीय टीम के लिए राहत की खबर सामने आई है। आगामी टेस्ट के लिए भारत के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन पूरी तरह से फिट होकर मैदान पर खेलते हुए नजर आ सकते हैं। धवन की फिटनेस के साथ ही टीम को इस टेस्ट मैच से पहले झटका भी लगा है। भारतीय टेस्ट टीम के दिग्गज स्पिन ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा बुखार की वजह इस टेस्ट मैच से बाहर हो सकते हैं। जडेजा को पिछले दो दिन से वायरल बुखार का सामना करना पड़ा, जिसके चलते उन्हें उपचार के लिए हॉस्पिटल ले जाया गया है। दक्षिण अफ्रीका दौरे पर जाने से पहले शिखर धवन को टखने में चोट लगी थी लेकिन वह केपटाउन टेस्ट से पहले फिट होकर मुरली विजय के साथ सलामी बल्लेबाजी करते हुए नजर आयेंगे। भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने धवन की फिटनेस को लेकर बयान जारी किया और कहा कि भारत के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन पूरी तरह से फिट हैं और वह पहले टेस्ट मैच में चयन के लिए उपलब्ध रहेंगे। धवन को दक्षिण अफ्रीका दौरे से पहले टखने में चोट लगी थी, जो अब ठीक हो गई है। धवन की फिटनेस के साथ ही बीसीसीआई ने जडेजा की तबियत को लेकर भी बयान जारी करते हुए कहा कि पिछले दो दिन से रविंद्र जडेजा को वायरल बुखार है। बीसीसीआई की मेडिकल टीम उनके उपचार में जुटी हुई है। जडेजा की तबियत बिगड़ने के कारण उन्हें एक निजी हॉस्पिटल में उपचार के लिए ले जाया गया और सीरीज के पहले टेस्ट में उनके खेलने पर अभी भी संदेह है। पहले टेस्ट में उनके खेलने का फैसला टीम मैनेजमेंट मैच शुरू होने से पहले करेगी। दक्षिण अफ्रीका दौरे से पहले कोच रवि शास्त्री ने भारत की सलामी जोड़ी में मुरली विजय और शिखर धवन का नाम सबसे ऊपर रखा था, जिसके कारण शिखर धवन पहले मैच में सलामी बल्लेबाज के रूप में खेलते नजर आयेंगे इसके साथ ही रविंद्र जडेजा के चयन को लेकर अभी कोई औपचारिक फैसला नहीं लिया गया है। अगर भारतीय टीम तेज पिच की परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए 3 मुख्य तेज गेंदबाज और एक स्पिन गेंदबाज के साथ में मैदान पर उतरने का फैसला करेगी, तो टीम के अनुभवी स्पिनर रविचंद्रन अश्विन को जडेजा से पहले टीम में शामिल किया जा सकता है।