चोटिल धवन को एक्स-रे के लिए अस्पताल भेजा गया

भारतीय टीम की न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन स्थिति सुखद है। उसने मेहमान टीम पर 339 रन की बढ़त बना ली है और टेस्ट के साथ सीरीज जीतने के लिए तैयारियां कर ली हैं। मगर मेजबान टीम की चिंता तब बढ़ गई जब ओपनर शिखर धवन को अस्पताल ले जाना पड़ा। शिखर धवन ने दूसरी पारी में 17 रन बनाए और ट्रेंट बोल्ट ने उन्हें एलबीडबल्यू आउट कर दिया। ड्रेसिंग रूम में वापसी करने पर भारतीय क्रिकेट टीम के चिकित्सक ने धवन को दर्द की शिकायत होने पर चोट की जांच कराने की सलाह दी। एक सूत्र का कहना है कि वह अस्पताल में मुश्किल से केवल पांच मिनट तक रहे। अभी उनके अंगूठे की एक्स-रे रिपोर्ट आना बाकी है। उनके मैदान पर वापसी करने की संभावना पर संदेह जताया जा रहा है। अंगूठे पर चोट लगने से पहले धवन को उनके कंधे पर भी गेंद लगी थी। इस गेंद को बोल्ट ने ही डाला था। अगर धवन की चोट गंभीर हुई तो माना जा रहा है कि वह तीन सप्ताह के लिए मैदान से बाहर हो सकते हैं। --आईएएनएस

Edited by Staff Editor