विराट कोहली के बयान का महेंद्र सिंह धोनी ने किया समर्थन, कहा मुश्किल दौरे से पहले अच्छी तैयारी की जरुरत

महेंद्र सिंह धोनी ने भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली के उस बयान का समर्थन किया है, जिसमें उन्होंने कहा था कि दक्षिण अफ्रीका दौरे से पहले भारतीय टीम को अच्छी तैयारी की जरुरत है। धोनी ने कहा कि दौरे से पहले भारतीय टीम को वहां की परिस्थितियों के हिसाब से खुद को ढालने की जरुरत है। एक अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेटर के लिए ये बहुत बड़ी चुनौती होती है। धोनी ने उत्तरी कश्मीर के बारामुला जिले में एक मैच के बाद संवाददाताओं से बातचीत में ये बात कही। वो चिनार क्रिकेट प्रीमियर लीग के फाइनल मुकाबले में मुख्य अतिथि के तौर पर वहां मौजूद थे। धोनी ने कहा कि विराट कोहली का ये कहना सही है, क्योंकि हम इन दिनों काफी सारा क्रिकेट खेल रहे हैं और जब हम विदेश का दौरा करते हैं तो उससे पहले हमें पर्याप्त तैयारी का मौका नहीं मिलता है। एक अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेटर होने के नाते ये आपके लिए एक चुनौती भी होती है। धोनी ने कहा कि बाहर की परिस्थितियों के हिसाब से खुद को ढालने में थोड़ा समय लगता है लेकिन अगर आप इस टीम को देखें तो इसमें बहुत सारे ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने बाहर काफी सारा क्रिकेट खेला है, इससे उन्हें काफी फायदा मिलेगा। अगर उन्हें 6 से 10 दिन भी तैयारी के लिए मिल जाए तो भी अच्छा रहेगा। धोनी ने आगे कहा कि इस बार जब भारतीय टेस्ट टीम दक्षिण अफ्रीका के लिए रवाना होगी तो उसे सीरीज से पहले तैयारी का बहुत कम मौका मिलेगा। उसके बाद एकदिवसीय टीम भी श्रृंखला से पहले 7-8 दिनों का समय निकालकर तैयारी करने की कोशिश करेगी। धोनी ने कहा कि वहां पर हालात अलग हैं और वहां की पिचों पर बाउंस ज्यादा होता है। गौरतलब है भारतीय टीम इस वक्त श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला खेल रही है। इसी वजह से धोनी अपने खाली समय का भरपूर प्रयोग कर रहे हैं। भारतीय टीम को अगले साल दक्षिण अफ्रीका दौरे पर टेस्ट, एकदिवसीय और टी20 श्रृंखला खेलनी है।

Edited by Staff Editor
App download animated image Get the free App now