वेस्टइंडीज़ की टीम शानदार है, लेकिन हम भी तैयार हैं, अमेरिका में अगले दो दिन होंगे काफ़ी रोमांचक: धोनी

भारत और वेस्टइंडीज़ के बीच अमेरिका के फ़्लोरिडा में ऐतिहासिक सीरीज़ शुरू होने जा रही है। पहली बार भारत अमेरिका में टीम इंडिया कोई अंतर्राष्ट्रीय मुक़ाबला खेलेगी, इसके लिए महेंद्र सिंह धोनी और कंपनी फ़्लोरिडा में पहुंच चुकी है। मैच से पहले प्रेस कॉन्फ़्रेंस के दौरान टीम इंडिया के कप्तान धोनी ने वेस्टइंडीज़ क्रिकेट टीम को टेस्ट से बिल्कुल अलग बताया और कहा कि सीमित ओवर में कैरेबियाई टीम का कोई जवाब नहीं। ''सीमित ओवर में वेस्टइंडीज़ की टीम शानदार है, कार्लोस ब्रैथवेट की कप्तानी में ये पूरी टीम बैलेंस है, जो कई ऑलराउंडर से भरी पड़ी है। साथ ही साथ टी20 की वर्ल्ड चैंपियन ये टीम बेहद मनोरंजक भी है। हम भी पूरी तरह से तैयार हैं और अगले दो दिनों में अमेरिका की सरज़मीं पर काफ़ी रोमांचक मुक़ाबले खेले जाएंगे।" :महेंद्र सिंह धोनी धोनी ने पिच के बारे में भी बताते हुए कहा, "हालांकि मुक़ाबले सुबह सुबह होने हैं लेकिन पिच देखने के बाद ऐसा नहीं लगता कि यहां कोई नमी होगी, पिच पूरी तरह सूखी है और रनों से भरी है। मैदान थोड़ा छोटा है लिहाज़ा बड़े स्कोर की उम्मीद की जा सकती है।" ये पहला मौक़ा होगा जब अनिल कुंबले की कोचिंग में धोनी खेल रहे होंगे, इससे पहले एक खिलाड़ी के तौर पर इन दोनों ने भारत के लिए कई मुक़ाबले साथ में खेले हैं। लेकिन धोनी और कुंबले का ये कॉम्बिनेशन पहली बार भारतीय क्रिकेट फ़ैंस देखेंगे। '' जब से मैंने क्रिकेट खेलना शुरू किया ख़ास तौर से टेस्ट क्रिकेट तो अनिल भाई से काफ़ी कुछ सीखा। क्रिकेट को देखने का तरीक़ा कुंबले का अलग है और वह हमेशा एक प्लान के साथ चलते हैं। उनकी सबसे अच्छी बात है वह जो होता है मुंह पर बोलते हैं। अब मैं उन्हें एक खिलाड़ी के तौर पर नहीं बल्कि एक कोच के तौर पर देख रहा हूं।" : महेंद्र सिंह धोनी दो टी20 मैचो की सीरीज़ का पहला मुक़ाबला शनिवार को भारतीय समयनुसार शाम 7.30 बजे से फ़्लोरिडा में खेला जाएगा।