'हमारी जीत में धोनी का कैच पकड़ना मैच का टर्निंग पॉइंट रहा'

भारतीय क्रिकेट टीम ने न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज 3-0 से अपने नाम की थी और इस धमाकेदार जीत के बाद आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप रैंकिंग में अपना पहला स्थान बनाया था। लेकिन एकदिवसीय सीरीज में भारतीय क्रिकेट टीम सीरीज का पहला धर्मशाला मैच जीतने के बाद दिल्ली में हुए सीरीज के दूसरे मुकाबले को न्यूजीलैंड से हार गयी थी। आपको बता दें कि दिल्ली के फ़िरोज़ शाह कोटला मैदान पर भारतीय क्रिकेट टीम को किसी भी टीम ने ग्यारह साल बाद पहली बार हराया है। भारत के दौरे पर मिली पहली जीत के बाद न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियम्सन ने एक प्रेसवार्ता के दौरान बताया कि भारत के खिलाफ मिली जीत में हमारे लिए मैच का टर्निंग पॉइंट भारत के सीमित ओवेरों के कप्तान एमएस धोनी का कैच आउट होना था। इसके साथ न्यूजीलैंड के कप्तान विलियम्सन ने अपनी टीम की जीत का श्रेय अपने गेंदबाजों और अपने क्षेत्ररक्षकों को दिया। न्यूजीलैंड के कप्तान भारतीय विकेट कीपर कप्तान धोनी की तारीफ करते हुए कहा कि धोनी एक शानदार खिलाड़ी हैं और उनके नाम की गिनती दुनिया के सबसे अच्छे मैच जिताने वाले खिलाडियों में होती हैं। उन्होंने कहा कि उनका पिच पर खड़े रहना किसी भी टीम के लिए खतरे से कम नहीं होता है। खासकर तब जब वह दूसरी पारी में बल्लेबाजी कर रहे होते हैं। न्यूजीलैंड के कप्तान ने कहा कि दिल्ली एकदिवसीय में उनका कैच लेना हमारे लिए बहुत ही अच्छा साबित हुआ। उन्होंने कहा कि धोनी का यही कैच हमारी जीत में मैच का टर्निंग पॉइंट साबित हुआ। न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियम्सन ने कहा कि हमने दिल्ली के कोटला जैसी पिच पर भारतीय बल्लेबाजो पर दबाव बनाने के लिए कुछ अलग तरीके से गेंदबाजी की थी। उन्होंने कहा कि हमारी गेंदबाजी के दौरान ओस के कारण गेंद बिल्कुल गीली हो चुकी थी। लेकिन हमारे गेंदबाजों ने भारतीय बल्लेबाजों को दिशा के साथ गेंदबाजी की और हमने अपने गेंदबाजों के दम पर यह मैच जीत लिया।