भारतीय क्रिकेट टीम में अगर खेल को लेकर देखा जाये तो सब कुछ सही चल रहा है। टीम घर के साथ साथ विदेशी धरती पर भी बेहतरीन प्रदर्शन कर रही है। चाहे टेस्ट क्रिकेट हो वनडे हो या फिर टी20 भारतीय टीम हर फ़ॉर्मेट में दूसरी सभी टीमों से कहीं आगे निकल चुकी है। भारतीय टीम की इस सफलता का श्रेय टीम के कुछ बड़े खिलाड़ियों को जाता है जिनमें एमएस धोनी, युवराज सिंह, विराट कोहली और रोहित शर्मा जैसे मौजूदा दौर के खिलाड़ी शामिल हैं। इस भारतीय टीम को इन खिलाड़ियों ने आज एक बुलंदी पर ला खड़ा किया है। टीम के इन खिलाड़ियों के बीच ताल मेल इतना सही चल रहा है कि टीम का संतुलन एक दम सही बना हुआ है। पर इन सब बातों के बीच टीम के कुछ बड़े खिलाडियों के बीच आज कल ताल मेल कुछ गड़बड़ा सा गया है। एक ज़माने में जिगरी दोस्त कहलाने वाले ये दो खिलाड़ी आज एक दूसरे से कटे कटे रहने लगे हैं। यहां तक कि अब माहौल ऐसा हो गया है कि इन गहरे दोस्तों को एक दूसरे का फ़ोन तक उठाने का समय नहीं है। बात एमएस धोनी और युवराज सिंह की हो रही है, कुछ दिन पहले धोनी ने युवराज का फ़ोन नहीं उठाया जिसपर युवी को काफी बुरा लगा। हाल ही में टीम के दिग्गज खिलाड़ी युवराज सिंह ने अपने कलेक्शन ‘युवीकैन फैशन’ को लॉन्च किया। इस कार्यक्रम में बॉलिवुड से लेकर क्रिकेट जगत की सभी बड़ी से बड़ी हस्तियां मौजूद थी। बिग बी अमिताभ बच्चन से लेकर मुल्तान के सुल्तान वीरेंदर सहवाग तक इस कार्यक्रम में नज़र आये लेकिन अगर इस महफ़िल में किसी दिग्गज खिलाड़ी की कमी खल रही थी तो वो थे भारतीय सीमित ओवरों के कप्तान एमएस धोनी, जो इस पूरे कार्यक्रम के दौरान कहीं नज़र नहीं आये। युवी के अनुसार वो धोनी को भी इस मौके पर बुलाना चाहते थे और युवी ने धोनी को फोन भी किया पर किसी वजह से धोनी उनका फोन नहीं उठा पाए। युवी का मानना है कि धोनी शायद व्यस्त होंगे इस वजह से उन्होंने युवी का फोन नहीं उठाया।