श्रीलंका के खिलाफ होने वाली टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम का चयन कर लिया गया है। इस सीरीज में भारतीय चयनकर्ताओं ने युवा खिलाड़ियों पर भरोसा जताते हुए, टीम में नए खिलाड़ियों के रूप में दीपक हूडा, वाशिंगटन सुन्दर और तेज गेंदबाज बेसिल थम्पी का चयन किया है। इस वर्ष इंडियन प्रीमियर लीग के साथ घरेलू क्रिकेट में भी इन खिलाड़ियों का प्रदर्शन देखने योग्य रहा। भारतीय टीम में युवा तेज गेंदबाज के रूप में चुने गए बेसिल थम्पी ने आईपीएल 2017 में बेहतरीन गेंदबाजी की थी और साथ ही भारत 'ए' की तरफ से खेलते हुए उनका प्रदर्शन भी शानदार रहा था। केरल के लिए घरेलू क्रिकेट खेलने वाले बेसिल थम्पी ने भारतीय टीम में चयन होने पर स्पोर्ट्सकीड़ा से ख़ास बातचीत में कहा कि मुझे मेरे चयन की खबर बीसीसीआई के सेक्रेटरी जयेश जॉर्ज ने दी। उन्होंने मुझे फ़ोन करके यह सुचना दी कि मेरा चयन भारतीय टीम के लिए कर लिया गया है। मुझे उस समय एक अलग एहसास हुआ और मुझे यकीन नहीं हो रहा था कि मेरा चयन भारतीय टीम के लिए कर लिया गया है। यह मेरे जीवन का सबसे शानदार पल रहा। मैंने हमेशा अपने करियर में छोटे-छोटे लक्ष्य रखे थे और अब मैं भारत के लिए खेलने जा रहा हूँ। इस बात को लेकर मैं काफी उत्साहित हूँ। भारतीय टीम के पूर्व कप्तान और मौजूदा विकेटकीपर बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी को लेकर भी बेसिल थम्पी ने कहा कि मेरे लिए सम्मान की बात है कि मैं एमएस धोनी के साथ भारतीय टीम के लिए खेलूँगा। मेरा हमेशा यही सपना रहा कि जब मैं गेंदबाजी करू, तो धोनी मेरी गेंदबाजी पर विकेटकीपिंग करें और श्रीलंका सीरीज में यह मौका मिल सकता है। मेरे लिए यह भी एक सपने जैसा ही पूरा होना रहेगा। बेसिल थम्पी के अलावा भारतीय टीम में चुने गए तमिलनाडु के ऑलराउंडर वॉशिंगटन सुन्दर ने भी एमएस धोनी को लेकर इस प्रकार की प्रतिक्रिया दी थी। फ़िलहाल भारत और श्रीलंका के बीच टेस्ट सीरीज का आखिरी टेस्ट दिल्ली में चल रहा, उसके बाद दोनों देशों के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी। वनडे सीरीज के बाद भारत और श्रीलंका के बीच 3 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले जाएंगे। पहला टी20 मैच 20 दिसंबर, दूसरा 22 दिसंबर और तीसरा 24 दिसंबर को खेला जाएगा।