जब अपने फ़ैंस के लिए धोनी, छेत्री, पेस, रहाणे के साथ साथ कई बड़े सितारों ने बढ़ाए मदद के हाथ

क्रिकेट हो या फ़ुटबॉल या फिर टेनिस, खेल कोई भी हो लेकिन खिलाड़ियों और खेल को शोहरत अगर कोई दिलाते हैं तो वह हैं फ़ैन्स। सचिन तेंदुलकर के फ़ैन सुधीर हों या फिर मोहन बगान के डाइहार्ड फ़ैन बापी माझी अपनी टीम और खिलाड़ियों के प्रति इनका उत्साह देखते बनता है। लेकिन जब फ़ैंस दुविधा में हों, या वह परेशानी से गुज़र रहे हों तो उनके लिए क्या ये खिलाड़ी आगे आते हैं, जवाब आपका शायद न में हो लेकिन सच्चाई ये नहीं। बल्कि मोहन बगान के फ़ैन बापी माझी जो लीवर कैंसर से जूझ रहे हैं उनके लिए एक नहीं कई खेलों के सुपर स्टार आगे आए हैं। ज़िंदगी और मौत से जंग लड़ रहा ये फ़ैन आर्थिक रूप से काफ़ी कमज़ोर है और उनकी इस हालत को देखने के बाद भारतीय क्रिकेट टीम के वनडे कप्तान महेंद्र सिंह धोनी, टेस्ट क्रिकेट के उप-कप्तान अजिंक्य रहाणे, टेनिस के सुपरस्टार लिएंडर पेस, भारतीय फ़ुटबॉल टीम के कप्तान सुनील छेत्री, पूर्व भारतीय क्रिकेट कप्तान सौरव गांगुली के साथ साथ बांग्लादेश के ऑलराउंडर शाक़िब-अल-हसन ने भी इस फ़ैन के लिए मदद के हाथ आगे बढ़ाए आए हैं। दरअसल 11 जून को कोलकाता के सेंट्रल होटल में एक चैरिटी फंड रेज़िंग ऑक्शन किया जाएगा जिसमें ये सभी खिलाड़ी लीवर कैंसर से जूझ रहे बापी माझी और इस्ट बंगाल के एक और फ़ैन अलीप चक्रवर्ती के लिए अपने-अपने खेल के स्पोर्टिंग गियर को नीलाम करेंगे। अलीप की हाल ही में थ्रोट कैंसर से मौत हो गई थी। इस नीलामी से आए पैसों को बापी माझी के परिवार को दिया जाएगा और इसमें से कुछ अंश अलीप की पत्नी को उनके बच्चों की पढ़ाई के लिए दिए जाएंगे। हालांकि इस इवेंट के दौरान धोनी ज़िम्बाब्वे दौरे पर रहेंगे लेकिन उन्होंने अपने विकेट कीपींग दस्तानों और पैड्स को दान कर दिया है, तो अजिंक्य रहाणे ने अपना बल्ला दिया है। तो दादा ने अपनी जर्सी और बांग्लादेशी ऑलराउंडर शाक़िब-अल-हसन ने भी अपना बल्ला नीलामी के लिए दिया है। इनके अलावा भारतीय महिला क्रिकेट टीम की तेज़ गेंदबाज़ झूलन गोस्वामी, सनराइज़र्स हैदराबाद के मेंटर वीवीएस लक्ष्मण, कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाड़ी मनीष पांडे, ब्रैड हॉग भी अपने गियर में से कुछ इन फ़ैंस के लिए नीलाम करेंगे।

Edited by Staff Editor
App download animated image Get the free App now