वीडियो : एमएस धोनी ने तमिलनाडु प्रीमियर लीग में लगाए 3 छक्के

पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की भुजाओं में छक्के लगाने की पहले जैसे क्षमता नहीं रहने की बात करने वाले लोगों को धोनी ने एक बार फिर करारा जवाब दिया है। उन्होंने तमिलनाडु प्रीमियर लीग के दूसरे संस्करण के उद्घाटन समारोह के बाद तीन गेंदों पर तीन छक्के लगाए। गौरतलब है कि धोनी इस टूर्नामेंट में पिछले सीजन के दौरान भी मौजूद रहे थे। हालांकि यह सब उद्घाटन का ही एक हिस्सा था लेकिन धोनी के बल्ले से कहीं भी छह रन निकलते हैं, वह दर्शकों के लिए किसी चमत्कार से कम नहीं होता है। स्टार स्पोर्ट्स ने धोनी के इन शॉट्स का एक वीडियो जारी किया है जिसमें पीली जर्सी पहले धोनी गेंद को बाउंड्री लाइन से बाहर भेज रहे हैं। गौरतलब है कि महेंद्र सिंह धोनी का हेलिकॉप्टर शॉट काफी लोकप्रिय रहा है। उन्हें इस शॉट का आविष्कारक माना जाता है। दर्शक उनके इस शॉट को देखने की तमन्ना हर मैच में करते हैं। धोनी भी अपने फैन्स की भावनाओं को समझते हुए इस शॉट का प्रयोग करने का प्रयास करते नजर आ ही जाते हैं। हालांकि इस वीडियो में उन्होंने ऐसा शॉट नहीं लगाया है लेकिन गेंद को काफी बाहर भेजने में कामयाबी जरुर हासिल की है। स्टार स्पोर्ट्स ने वीडियो के साथ ट्वीट भी किया, इसमें लिखा गया कि मौसम विभाग ने इसका अनुमान नहीं लगाया था लेकिन धोनी के बल्ले से छक्के बरस रहे हैं। तमिलनाडु प्रीमियर लीग इस राज्य की घरेलू टी20 लीग है, जिसमें कई खिलाड़ियों को खेलते हुए देखा जा सकता है। पहले कुछ भारतीय खिलाड़ियों के भी इसमें हिस्सा लेने की बातें आई थी लेकिन बाद में बीसीसीआई से इजाजत नहीं मिलने के कारण ऐसा नहीं हो पाया। धोनी का वीडियो यहां देखें

Edited by Staff Editor