भारतीय टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी और पूर्व विस्फोटक ओपनर वीरेंदर सहवाग के बीच की दूरियां लंबे समय तक सुर्ख़ियों का केंद्र रही हैं। मगर अब सहवाग ने बड़ा दिल दिखाते हुए कहा है कि धोनी 2019 विश्व कप में भारतीय टीम का हिस्सा होंगे। जी हां, पिछले कुछ समय से ख़राब फॉर्म से जूझ रहे महेंद्र सिंह धोनी का पक्ष लेते हुए सहवाग ने कहा है कि वो अगले विश्व कप में खेलेंगे। भारतीय टीम फ़िलहाल नए कोच की तलाश में जुटी है और इस दौड़ में भारतीय टीम के पूर्व धाकड़ ओपनर वीरेंदर सहवाग भी शामिल हैं। एबीपी न्यूज़ से बातचीत में सहवाग ने कहा, 'धोनी अगले विश्व कप में भारत का हिस्सा होंगे। वो फिट हैं और उनमें अभी काफी क्रिकेट बची है।' सहवाग के इस बयान से साफ़ जाहिर है कि वो धोनी को आगे खेलते हुए देखना चाहते हैं। वीरू ने तब धोनी का समर्थन किया है जब विकेटकीपर बल्लेबाज रन बनाने के लिए संघर्ष करते नजर आ रहे हैं। हाल ही में संपन्न आईपीएल में धोनी का बल्ला खामोश रहा और चैंपियंस ट्रॉफी में उन्हें पाकिस्तान के खिलाफ बल्लेबाजी करने का मौका नहीं मिला। हालांकि, उनकी विकेटकीपिंग में कोई ढिलाई नहीं नजर आ रही है। धोनी अभी भी विश्व के सर्वश्रेष्ठ विकेटकीपरों में शुमार हैं। यह भी पढ़ें : महेंद्र सिंह धोनी ने किया खुलासा, कौनसा गेंदबाज उन्हें सबसे खौफनाक लगा अब जब धोनी बल्ले से बेहतर प्रदर्शन नहीं कर पा रहे हैं तो निश्चित ही सहवाग का यह बयान उनके लिए राहत भरा साबित हो सकता है। चैंपियंस ट्रॉफी के पहले मैच पाकिस्तान के खिलाफ कप्तान कोहली ने धोनी से पहले हार्दिक पांड्या को बल्लेबाजी के लिए बुला लिया था, जिसे देखकर सभी चौंक गए थे। बाद में पांड्या ने आखिरी ओवर में तीन गेंदों पर तीन छक्के लगा दिए थे, जिसके बाद सभी सवाल उनके छक्कों की आंधी के साथ ही उड़ गए थे। आपको बता दें कि चैंपियंस ट्रॉफी के खत्म होने से पहले ही भारतीय क्रिकेट टीम को नया हेड कोच मिलने की उम्मीद है। मौजूदा कोच अनिल कुंबले का कार्यकाल अब समाप्त हो रहा है। खास बात ये है कि कुछ दिनों पहले मीडिया में इस बात की भी चर्चा हो चुकी है कि टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली टीम के हेड कोच के रूप में रवि शास्त्री को देखना चाहते हैं। आपको बता दें कि टीम इंडिया के नए कोच का इंटरव्यू क्रिकेट सलाहकार समिति लेगी। क्रिकेट सलाहकार समिति में शामिल सचिन तेंदुलकर, सौरव गांगुली और वीवीएस लक्ष्मण अगले सप्ताह आवेदन करने वाले खिलाड़ियों का इंटरव्यू कर सकते हैं।