भारतीय टीम के युवा स्पिनर कुलदीप यादव का कहना है कि महेंद्र सिंह धोनी से बेहतर उनकी गेंदबाजी को और कोई जज नहीं कर सकता है। कुलदीप ने कहा कि ' एक युवा गेंदबाज पर धोनी के प्रभाव को शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता है। अगर आप उनसे बातचीत करते हैं जैसा कि मैं पिछले 6 महीने से कर रहा हूं तो निश्चित तौर पर आपको काफी कुछ सीखने को मिलेगा।
आपको बता दें गुरुवार को महेंद्र सिंह धोनी जब श्रीलंका के खिलाफ मैदान पर उतरेंगें तो वो उनका 300वां वनडे मैच होगा। कुलदीप यादव ने धोनी की तारीफ करते हुए कहा कि उनसे बढ़िया आपको कोई जज नहीं कर सकता है क्योंकि वो विकेट के पीछे से गेंदबाज को देखते हैं। वो मुझे बताते रहते हैं कि क्या करना चाहिए। कुलदीप ने कहा कि मुझे बहुत गर्व महसूस होता है कि मैं उनके साथ खेल रहा हूं और काफी भाग्यशाली हूं कि उनके 300वें एकदिवसीय मैच में मैं भी खेल सकता हूं।
कुलदीप यादव से जब ये पूछा गया कि अनिल कुंबले और रवि शास्त्री की कोचिंग स्टाइल में क्या अंतर है तो उन्होंने कहा कि दोनों ही कोचों ने मुझे उसी तरह से सिखाया। मुझे दोनों में कोई अंतर नहीं लगा और मैं इस बारे में ज्यादा सोचता भी नहीं।
कुलदीप ने कहा कि मेरा ध्यान सिर्फ इस बात पर रहता है कि मैं अपने खेल में और कैसे सुधार लाऊं। इसके लिए मैं अनिल सर से भी बात करता था और रवि सर से भी बात करता हूं। कुलदीप ने आगे कहा कि ' एक स्पिनर जितने ज्यादा मैच खेलेगा उसकी गेंदबाजी में उतना ही सुधार आएगा। पिछले 6 महीने में मैंने काफी कुछ सीखा है कि अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में गेंदबाजी कैसे करनी है।
कुलदीप ने कहा कि वेस्टइंडीज में विकेटें काफी धीमी हैं और बल्ललेबाजों को वहां पर दिक्कत होती है। गेंद ज्यादा स्पिन तो नहीं होती है लेकिन टर्न होती है। जबकि श्रीलंका में पिचें बल्लेबाजी के लिए मुफीद हैं। मैं इसे एक चुनौती के रुप में लेता हूं क्योंकि कड़ी प्रतिस्पर्धा टीम के लिए अच्छी होती है।
कुलदीप यादव ने कहा कि वो अपनी अटैकिंग गेंदबाजी जारी रखेंगे। उन्होंने कहा कि मैं सिर्फ रन नहीं बचाना चाहता हूं। अगर मैं ऐसा करुंगा तो शायद ज्यादा रन बनेंगे। इसलिए मैं विकेट लेने की तरफ जाता हूं।
विराट कोहली के बारे में कुलदीप यादव ने कहा कि वो मुझे फिटनेस पर ज्यादा ध्यान देने को कहते हैं। इसके साथ ही अपनी गेंदबाजी पर भी मेहनत करने के लिए बोलते हैं। ये जानकर अच्छा लगता है कि कप्तान मुझ पर विश्वास करते हैं।