Dhruv Jurel Big Problem For Ishan Kishan : धाकड़ विकेटकीपर बल्लेबाज इशान किशन लंबे समय से भारतीय टीम में वापसी की राह देख रहे हैं। उन्हें सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से बाहर कर दिया गया था और इसके बाद से ही वो वापसी नहीं कर पाए हैं। इशान किशन का प्रदर्शन बहुत खराब नहीं रहा है लेकिन दूसरे विकेटकीपर्स उनसे भी अच्छा कर रहे हैं। मुंबई और रेस्ट ऑफ इंडिया के बीच ईरानी कप में ध्रुव जुरेल ने काफी शानदार पारी खेली और इसी वजह से उनकी जगह इंडियन टीम में और भी मजबूत हो गई है।
इशान किशन ने भारत के लिए अपना आखिरी मैच साल 2023 में खेला था। नवंबर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उन्होंने आखिरी मैच भारत के लिए खेला था। इसके बाद पिछले 11 महीने से इशान किशन इंडियन टीम से बाहर चल रहे हैं। वो डोमेस्टिक क्रिकेट में जरूर खेल रहे हैं और इस दौरान कुछ बेहतरीन पारियां भी खेली हैं लेकिन उनका चयन टीम में नहीं हुआ है।
ध्रुव जुरेल टीम इंडिया की रेस में ईशान किशन से निकले आगे!
अब इशान किशन के लिए ध्रुव जुरेल एक बड़ा रोड़ा बनते जा रहे हैं। इसकी वजह यह है कि ऋषभ पंत तीनों ही फॉर्मेट में टीम के पहले विकेटकीपर च्वॉइस हैं। जबकि दूसरे विकेटकीपर के तौर पर ध्रुव जुरेल धीरे-धीरे अपनी जगह को मजबूत कर रहे हैं। जुरेल ने ईरानी कप में मुंबई के खिलाफ खेले गए मुकाबले में शानदार पारी खेली। उन्होंने 121 गेंद पर 13 चौके और 1 छक्के की मदद से 93 रन बनाए। इशान किशन ने भी इस मैच में 38 रन बनाए। हालांकि जुरेल ने जिस तरह की पारी खेली, उसे देखते हुए कहा जा सकता है कि वो टीम इंडिया की रेस में आगे निकल गए हैं।
ध्रुव जुरेल को टेस्ट टीम में लगातार जगह मिलती है। जबकि टी20 में जितेश शर्मा और संजू सैमसन का सेलेक्शन होता है। इसी वजह से ईशान किशन की टीम में जगह नहीं बन पा रही है। वर्ल्ड कप 2023 में जब ऋषभ पंत नहीं थे, तब ईशान किशन वनडे टीम में सेलेक्ट किए गए थे लेकिन अब ऐसा लगता है कि वनडे से भी इशान किशन का पत्ता कटना तय है।