ध्रुव जुरेल ने मचाया गदर, बांग्लादेश सीरीज से पहले किया बड़ा कारनामा; धोनी की कर डाली बराबरी

Neeraj
Photo Credit: @Sporstkeeda X Snapshots
Photo Credit: @Sporstkeeda X Snapshots

Dhruv Jurel equals MS Dhoni Record: दलीप ट्रॉफी के 61वें संस्करण में ध्रुव जुरेल ने एक बड़ा कारनामा करके दिखाया है। इस युवा खिलाड़ी ने विकेटकीपर के तौर पर खास मामले में भारत के पूर्व कप्तान एमएस धोनी की बराबरी कर ली है। बता दें कि जुरेल इस घरेलू टूर्नामेंट में इंडिया ए का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। अब जुरेल दलीप ट्रॉफी में एक पारी में विकेटकीपर के तौर पर सबसे ज्यादा कैच पकड़ने वाले एमएस धोनी के साथ संयुक्त रूप से पहले नंबर पर आ गए हैं।

ध्रुव जुरेल ने धोनी के रिकॉर्ड की बराबरी की

बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में इंडिया बी की दूसरी पारी में जुरेल ने 7 कैच लपके। इससे पहले धोनी ने ये कारनामा 2004/05 में ईस्ट जोन के लिए खेलते हुए वेस्ट जोन के खिलाफ किया था। अब जुरेल धोनी के साथ संयुक्त रूप से दलीप ट्रॉफी में एक पारी में सबसे ज्यादा कैच लेने वाले विकेटकीपर बल्लेबाज बन गए हैं। धोनी से पहले ये रिकॉर्ड सुनील बेंजामिन के नाम दर्ज था। उन्होंने 1973/74 में दलीप ट्रॉफी के फाइनल में सेंट्रल जोन की तरफ से खेलते हुए एक पारी में छह कैच और एक स्टंपिंग की थी।

एस विश्वनाथ ने 1980/81 के दौरान साउथ जोन से खेलते हुए एक पारी में छह कैच पकड़े थे। जुरेल ने यशस्वी जायसवाल, इंडिया बी के कप्तान अभिमन्यु ईश्वरन, मुशीर खान, सरफराज खान, नितीश कुमार रेड्डी, साई किशोर और नवदीप सैनी को अपना शिकार बनाया।

दलीप ट्रॉफी की एक पारी में विकेटकीपर के तौर पर सर्वाधिक कैच पकड़ने वाले खिलाड़ी

एमएस धोनी (ईस्ट जोन) - 2004-05 में सेंट्रल जोन के खिलाफ 7 कैच

ध्रुव जुरेल (इंडिया ए) - 2024-25 में इंडिया बी के खिलाफ 7 कैच

सुनील बेंजामिन (सेंट्रल जोन) - 1973-74 में नॉर्थ जोन के खिलाफ 6 कैच

सदानंद विश्वनाथ (साउथ जोन) - 1980-81 में सेंट्रल जोन के खिलाफ 6 कैच

गौरतलब हो कि इस मुकाबले में इंडिया बी ने पहले बल्लेबाजी की थी और पहली पारी में 321 रन बनाए थे। जवाबी पारी में इंडिया ए 231 रन पर ढेर हो गई थी। दूसरी पारी में बी टीम ने 184 रन बनाकर ए टीम के सामने जीत के लिए 275 रन का टारगेट रखा है, जो उसके लिए चेज करना मुश्किल है।

Quick Links

Edited by Neeraj
App download animated image Get the free App now