इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के पहले दो मैचों के लिए भारत की टीम (Indian Cricket Team) का ऐलान हो गया है। कुछ प्लेयर्स के अलावा लगभग वही टीम है जिसने साउथ अफ्रीका दौरे पर टेस्ट सीरीज में हिस्सा लिया था। हालांकि इस टीम में दो नहीं बल्कि तीन विकेटकीपर्स का चयन किया है। केएल राहुल और केएस भरत के अलावा ध्रुव जुरेल को भी विकेटकीपर के तौर पर टीम में जगह मिली है।
ध्रुव जुरेल डोमेस्टिक क्रिकेट यूपी के लिए खेलते हैं और आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स की टीम का हिस्सा हैं। उन्हें पहले दो मैचों के लिए विकेटकीपर बल्लेबाज के तौर पर टीम में शामिल किया गया है। जुरेल ने आईपीएल में अपने प्रदर्शन से काफी ज्यादा प्रभावित किया था और इसके अलावा अंडर-19 लेवल पर भी वो टीम इंडिया के उप कप्तान रहे हैं।
ध्रुव जुरेल को लेकर ट्विटर पर प्रतिक्रियाएं
ध्रुव जुरेल का चयन टीम इंडिया में होने को लेकर ट्विटर पर काफी प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही हैं। आइए जानते हैं फैंस ने क्या कहा ?
सरप्राइज, सरप्राइज। युवा ध्रुव जुरेल को भारतीय टीम में मौका मिला है और वो भी इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए उनका सेलेक्शन हुआ है।
सबसे पहले यशस्वी जायसवाल, इसके बाद संजू सैमसन और अब ध्रुव जुरेल, जिस तरह से रोहित शर्मा राजस्थान के खिलाड़ियों को सपोर्ट कर रहे हैं क्या ये संभव है ?
टीम इंडिया की टेस्ट जर्सी में ध्रुव जुरेल। वो अब भारत की टेस्ट टीम का हिस्सा हैं और उनके लिए ये कितना बड़ा लम्हा है।
इस टेस्ट टीम में ध्रुव जुरेल सबसे बड़ा पॉजिटिव प्वॉइंट हैं। माफी चाहुंगा लेकिन केएस भरत कभी भी इंडिया लेवल के खिलाड़ी नहीं थे।
इंग्लैंड टेस्ट सीरीज में ध्रुव जुरेल को मिला मौका।
ध्रुव जुरेल का भारतीय टेस्ट टीम में चयन काफी जबरदस्त न्यूज है।
ध्रुव जुरेल को भारतीय टीम में चुने जाने पर बधाई। आपके ऊपर गर्व है।
सरफराज खान को नहीं सेलेक्ट किया लेकिन ध्रुव जुरेल को कर लिया। वाह बीसीसीआई।