जूनियर से सीनियर...रांची टेस्ट मैच में बेहतरीन पारी खेलने वाले ध्रुव जुरेल ने राहुल द्रविड़ के लिए किया खास पोस्ट

ध्रुव जुरेल ने बेहतरीन पारी खेली थी (Photo Credit - BCCI)
ध्रुव जुरेल ने बेहतरीन पारी खेली थी (Photo Credit - BCCI)

रांची टेस्ट मैच में बेहतरीन पारी खेलकर भारत को जीत दिलाने वाले ध्रुव जुरेल (Dhruv Jurel) ने कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने एक खास ट्वीट किया है जिसमें कहा है कि वो जूनियर लेवल से सीनियर लेवल तक की क्रिकेट तक पहुंच गए हैं लेकिन वो हमेशा राहुल द्रविड़ के ही स्टुडेंट रहेंगे।

दरअसल ध्रुव जुरेल ने रांची टेस्ट मैच के दौरान दो जबरदस्त पारियां खेलकर टीम को मैच जिताने में अहम योगदान दिया था। जुरेल ने पहली पारी के दौरान 90 रन बनाए थे और भारत को मुश्किल स्थिति से बाहर निकाला। अगर वो ये पारी ना खेलते तो शायद टीम इंडिया काफी पहले ऑल आउट हो जाती। इसके बाद दूसरी पारी में भी जब भारत के पांच विकेट गिर गए थे, तब उन्होंने ही शुभमन गिल के साथ 72 रनों की अविजित साझेदारी करके टीम को मैच जिताया था। जुरेल ने इस पारी में नाबाद 39 रन बनाए थे।

राहुल द्रविड़ को लेकर ध्रुव जुरेल ने किया खास ट्वीट

ध्रुव जुरेल ने अब टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड़ को लेकर एक पोस्ट किया है, जिसमें कहा है कि वो हमेशा राहुल द्रविड़ के ही स्टूडेंट रहेंगे।

आपको बता दें कि ध्रुव जुरेल 2020 में इंडिया अंडर-19 टीम का हिस्सा थे। उस टीम ने वर्ल्ड कप का टाइटल अपने नाम किया था और राहुल द्रविड़ उस वक्त अंडर-19 टीम के कोच थे। ऐसे में ध्रुव जुरेल ने तब भी राहुल द्रविड़ की कोचिंग में खेला था और अब एक बार फिर वो राहुल द्रविड़ की ही कोचिंग में उन्हें खेलने का मौका मिल रहा है।

गौरतलब है कि इससे पहले सुनील गावस्कर ने भी ध्रुव जुरेल की तुलना एम एस धोनी के साथ की थी। गावस्कर ने जियो सिनेमा पर कमेंट्री के दौरान कहा कि ध्रुव जुरेल अगले एम एस धोनी बनने की राह पर हैं।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
App download animated image Get the free App now