AUSvENG, वीडियो: सिर्फ दो उंगलियों से पकड़ा कैच, दर्शक रह गए सन्न

इंग्लैंड के ऑलराउंडर मोईन अली ने पर्थ में ऑस्ट्रेलिया के एकदिवसीय मैच में एक शानदार कैच पकड़ा। इस रोमांचक मैच को इंग्लैंड 12 रनों से जीतने में सफल रहा था। इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 259 रन बनाये। इंग्लैंड की तरफ से जो रुट ने 62 और जेसन रॉय ने 49 रन और जॉनी बेयरस्टो ने 44 रन बनाये। इसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया की टीम 247 रन बना कर ऑल आउट हो गयी। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से मार्कस स्टोइनिस ने 87 रन बनाये। ग्लेन मैक्सेवल और टीम पेन ने 34-34 रन बनाये। दूसरी पारी के 24वें ओवर में मोईन अली ने शानदार कैच पकड़ा। मिचेल मार्श 13 रन बना कर बल्लेबाजी कर रहे थे, मोईन अली की गेंद पर मार्श ने एक जोरदार शॉट खेला, ऐसे शॉट से बचने की गेंदबाज़ अक्सर कोशिश करते है, क्योंकि चोट लगने का खतरा रहता है। लेकिन मोईन अली तो कुछ और ही सोच रहे थे, मोईन ने गेंद को दो उंगलियों में फंसा कर पकड़ लिया। इस कैच ने सभी लोगो को चौंका दिया, यहां तक कि बल्लेबाज मिचेल मार्श भी यकीन नहीं कर पा रहे थे। इंग्लैंड के लिये यह विकेट काफी महत्वपूर्ण था।

देखिए कैच का वीडियो:

इस दौरे पर मोईन अली का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है, लेकिन इस कैच ने उनको सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना दिया।

देखें फ़ैंस के ट्वीट्स:

एक व्यक्ति ने मोईन के कैच की तुलना सेब तोड़ने से की

एक ने इस कैच को सबसे बेहतरीन कैच बताया

कुछ लोगों ने इस कैच को इस दौरे का सबसे शानदार कैच बताया

इस दौरे पर एशेज टेस्ट सीरीज में ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को 4-0 से हरा दिया था। इंग्लैंड ने एकदिवसीय सीरीज में वापसी की और ऑस्ट्रेलिया को 4-1 से हरा दिया। अब दोनों टीमें टी-20 त्रिकोणीय सीरीज खेलेगी, जिसकी मेज़बानी ऑस्ट्रेलिया और न्यूज़ीलैंड संयुक्त तौर पर करेंगे। इस त्रिकोणीय सीरीज में ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड के अलावा न्यूज़ीलैंड की टीम भी हिस्सा लेगी। त्रिकोणीय शृंखला का पहला मैच 2 फरवरी को कैनबरा में खेला जायेगा। त्रिकोणीय शृंखला का फाइनल 21 फरवरी को ऑकलैंड में खेला जायेगा।