गेंदबाजों के लिए टेस्ट परिस्थितियों से निकल कर टी20 परिस्थितियों में आना आसान नहीं: धोनी

भारतीय क्रिकेट टीम ने हाल में ही वेस्टइंडीज़ दौरा किया है जहां उसने 4 टेस्ट मैच की सीरीज खेली। पहले तीन टेस्ट पूर्ण रूप से संपन्न हुए पर चौथा मैच पूरी तरह बारिश और खराब मैदान की भेंट चढ़ गया। भारत तीन टेस्ट मैचों में 2-0 से अजयी बढ़त बना चुका था और चौथा टेस्ट मैच ड्रा पर ख़त्म हुआ, इस तरह से भारत ने 4 टेस्ट मैचो की सीरीज़ 2-0 से जीत हासिल कर ली, लेकिन मैच ड्रॉ होने की वजह से भारत के हाथ से नंबर-1 की कुर्सी खिसक गई और अब टेस्ट की नंबर-1 टीम पाकिस्तान बन गई है। टेस्ट सीरीज ख़त्म होने के बाद भारतीय टीम को वेस्टइंडीज़ के साथ फ्लोरिडा में दो टी20 मैचों की सीरीज़ खेलनी थी जो 27 और 28 अगस्त को खेली जाएगी। इस दो मैचों की टी20 सीरीज का पहला मैच फ्लोरिडा में खेला गया जहां एक कड़े मुकाबले में भारत को वेस्टइंडीज़ के हाथों एक रन की हार मिली। देखा जाये तो पहला टी20 मैच क्रिकेट के समर्थकों के लिए बेहद रोमांचक रहा है और देश भर के समर्थकों ने इस मैच का पूरा आनंद उठाया। आश्विन जिन्होंने मात्र 36 टेस्ट मैचों में छह मैन ऑफ़ द सीरीज का खिताब अपने नाम कर भारतीय दिग्गज खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर और वीरेंदर सहवाग को पीछे छोड़ दिया है, भारतीय टीम के प्रदर्शन से बेहद खुश हैं और आगे की सीरीज के लिए खुद को और मज़बूत बना रहे हैं। भारत और वेस्टइंडीज़ के बीच हुई टेस्ट सीरीज के मैन ऑफ़ द सीरीज रहे भारतीय स्पिनर आर आश्विन ने पहले टी20 मैच में शानदार गेंदबाजी की। हालांकि आश्विन को छोड़ बाकी के गेंदबाजों ने रन लुटाये जिसके बचाव में कप्तान धोनी ने कहा “गेंदबाजों से हमेशा से उम्मीदें रहती हैं पर टेस्ट मैच से निकलकर तुरंत टी20 परिस्थितियों में आना आसन नहीं होता। गेंदबाजों ने पहले छह ओवर में 78 रन लुटाये और वेस्टइंडीज़ एक बड़े स्कोर की ओर बढ़ चुका था पर आखिरी के ओवरों में भारतीय गेंदबाज़ उन्हें रोकने पर कामयाब हुए”। धोनी ने ब्रावो की भी तारीफ की और कहा कि वो इस परिस्थिति के बेहतरीन गेंदबाज़ हैं जिसका उन्होंने फायदा उठाया। भारत और वेस्टइंडीज़ के बीच दूसरा टी20 मैच 28 अगस्त को फ्लोरिडा में ही खेला जायेगा जिसमें भारत वापसी करने की कोशिश करेगा।

App download animated image Get the free App now