श्रीलंका के पूर्व कप्तान दिनेश चंडीमल (Dinesh Chandimal) ने भारतीय बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) की जमकर तारीफ की है, साथ ही कहा कि उन्हें वनडे में भी भारत के लिए खेलना चाहिए। श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज के पहले दो वनडे में सूर्यकुमार को मौका नहीं मिला लेकिन आखिरी वनडे में प्लेइंग XI में शामिल किया जा सकता है।
सूर्यकुमार यादव टी20 में भारतीय टीम के लिए नियमित रूप से खेल रहे हैं लेकिन वनडे में अभी तक अपनी जगह पक्की नहीं कर पाए हैं।
पीटीआई से बात करते हुए, चंडीमल ने कहा कि सूर्यकुमार भारत के लिए मध्य क्रम में खेल सकते हैं, साथ ही भारत की बेंच स्ट्रेंथ की भी तारीफ की। उन्होंने कहा,
इस भारतीय टीम को देखकर पता चलता है कि बेंच स्ट्रेंथ कितनी मजबूत है। मुझे अब भी लगता है कि सूर्या इस भारतीय टीम में मध्यक्रम में खेल सकते हैं। वह अन्य बल्लेबाजों से अलग हैं। आपको मध्यक्रम में उनके जैसे खिलाड़ी की जरूरत होती है। वह सिर्फ 30 से 50 रन बनाकर मैच का रुख बदल सकते हैं।जिस गति से वो रन बनाते हैं विपक्षी टीम उससे निराश हो सकती है। मुझे अब भी लगता है कि उन्हें वनडे में खेलना चाहिए।
भारत के लिए कैसा रहा है सूर्यकुमार यादव का प्रदर्शन
सूर्यकुमार यादव ने भारत के लिए अपने वनडे करियर की शुरुआत 2021 के श्रीलंका दौरे पर की थी। उन्होंने अभी तक 16 वनडे मैच खेले हैं। इस दौरान 32 की औसत से 384 रन बनाये हैं। उनके नाम दो अर्धशतक भी दर्ज हैं।
50 ओवर के प्रारूप में सूर्यकुमार यादव का प्रदर्शन उस तरह का नहीं रहा है, जिस तरह का प्रदर्शन उन्होंने टी20 में किया है। सूर्या ने 45 टी20 मुकाबलों में 180.34 के स्ट्राइक रेट और 46.41 की औसत से 1578 रन बनाये हैं। इस प्रारूप में उनके नाम तीन अर्धशतक भी दर्ज हैं।