PAKvSL, पहला टेस्ट: दिनेश चंडीमल की बेहतरीन पारी, दूसरे दिन श्रीलंका ने पार किया 400 का आंकड़ा

अबू धाबी में खेले जा रहे पहले टेस्ट के दूसरे दिन श्रीलंका ने दिनेश चंडीमल के बेहतरीन 155* रनों की बदौलत 419 रन बनाए और जवाब में स्टंप्स तक पाकिस्तान ने 64/0 का स्कोर बना लिया है। पहली पारी के आधार पर पाकिस्तान अभी भी 355 रन पीछे हैं और कल उनका पहला लक्ष्य फॉलोऑन बचाना होगा। श्रीलंका के पास पहली पारी में अच्छी बढ़त लेने का मौका है। पहले दिन के स्कोर 227/4 से आगे खेलते हुए श्रीलंका ने लंच तक 322/5 का स्कोर बना लिया था। दिनेश चंडीमल ने अपना नौवां शतक पूरा किया और पांचवें विकेट के लिए निरोशन डिकवेला (83) के साथ 134 रन जोड़े। इसके बाद चंडीमल ने छठे विकेट के लिए दिलरुवान परेरा (33) के साथ 92 रनों की साझेदारी की। हालांकि 387 के स्कोर पर परेरा के आउट होने के बाद पाकिस्तान ने जबरदस्त वापसी की और 32 रनों के अंदर श्रीलंका ने बाकी पांच विकेट गँवा दिए। चाय के समय स्कोर 403/7 था और तीसरे सत्र में श्रीलंका की पूरी टीम 419 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। चंडीमल 155 रन बनाकर नाबाद रहे। पाकिस्तान की तरफ से मोहम्मद अब्बास और यासिर शाह ने 3-3, हसन अली ने 2 और हैरिस सोहेल ने अपना पहला टेस्ट विकेट लिया। जवाब में दूसरे दिन पाकिस्तान को कोई झटका नहीं लगा है। स्टंप्स के समय सामी असलम 31 और शान मसूद 30 रन बनाकर खेल रहे थे। स्कोरकार्ड: श्रीलंका: 419 (दिनेश चंडीमल 155*, निरोशन डिकवेला 83, मोहम्मद अब्बास 3/75) पाकिस्तान: 64/0