WIvSL: दिनेश चांडीमल पर आईसीसी आचार संहिता के उल्लंघन के चार्ज लगाए गए

वेस्टइंडीज के खिलाफ चल रहे दूसरे टेस्ट में गेंद से छेड़छाड़ के आरोप में श्रीलंका के कप्तान दिनेश चांडीमल पर चार्ज लगाए गए हैं। उन पर आईसीसी की आचार संहिता के 2।2।9 के तहत धाराएं लगाई गई हैं जो बॉल से छेड़छाड़ से जुड़े मामले के अंतर्गत आती है। तीसरे दिन अम्पायरों ने श्रीलंका के खिलाड़ियों को गेंद को खराब तरीके से चमकाने के कारण पांच रन पेनल्टी और गेंद बदलने का फैसला लिया था। श्रीलंका के खिलाड़ियों ने अम्पायरों के निर्णय का विरोध करते हुए मैदान पर उतरने से मना कर दिया था और खेल देरी से शुरू हुआ। खेल शुरू होने से पहले कप्तान को अम्पायरों के साथ लम्बी चर्चा करते हुए देखा गया था। इसके अलावा टीम मैनेजमेंट भी मैच अधिकारियों से चर्चा करते हे नजर आए और खेल में काफी देरी हुई। इसके बाद श्रीलंका क्रिकेट ने एक बयान जारी करते हुए कहा कि उनके खिलाड़ियों ने गेंद से किसी तरह की छेड़छाड़ नहीं की इसलिए वे अम्पायरों के फैसले का विरोध कर रहे थे। श्रीलंका क्रिकेट ने खिलाड़ियों को मैच में बिना बाधा पहुंचाए मैदान पर उतरने के लिए कहा गया। इसके अलावा यह भी कहा गया कि अगर किसी सदस्य पर अनावश्यक चार्ज लगाए जाएंगे तो बोर्ड उनके साथ मजबूती से खड़ा होगा। मैदान पर अम्पायर की भूमिका में अलीम डार और इयान गोल्ड हैं और जवागल श्रीनाथ मैच रेफरी हैं। फिलहाल दो दिनों का खेल बाकी है इसलिए यह देखने वाली बात होगी कि आगे क्या कदम आईसीसी की तरफ से उठाए जाते हैं। गौरतलब है कि हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ और उपकप्तान डेविड वॉर्नर को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ बॉल टैम्परिंग मामले में दोषी पाया गया था। इसके बाद क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने दोनों को को एक साल के लिए निलंबित कर दिया था। दोनों अभी निलंबन झेल रहे हैं और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट डे दूर हैं।