आजादी के 70 वर्षों के बाद जश्न के लिए श्रीलंका में चल रही त्रिकोणीय टी20 सीरीज में मेजबान टीम को बड़ा झटका लगा है। उनके कप्तान दिनेश चांडीमल को गंभीर ओवर रेट अपराध के कारण दो टी20 मैचों से निलंबित कर दिया गया है। कप्तान के इस तरह बाहर हो जाने के बाद टीम की स्थिति और कमजोर कही जा सकती है। उन्हें बांग्लादेश से हाल ही में पराजय का सामना भी करना पड़ा है। बांग्लादेश के खिलाफ हुए पिछले मैच में ओवर निर्धारित समय में कम ओवर रेट होने के कारण आईसीसी ने जुर्माने के तौर पर उन्हें दो मैचों के लिए निलंबित किया है। एक प्रेस रिलीज जारी कर आईसीसी ने इसकी जानकारी देते हुए यह भी बताया कि खिलाड़ियों की 60 फीसदी मैच फीस भी काटी जाएगी। बांग्लादेश की टीम भी ओवर रेट में पीछे थी इसलिए उनके कप्तान महमुदुल्लाह को 20 फीसदी और टीम के खिलाड़ियों को 10 फीसदी मैच फीस के जुर्माने की सजा सुनाई गई है। दिनेश चांडीमल को 2 सस्पेंशन पॉइंट मिले हैं, इसमें एक टेस्ट, 2 वन-डे और 2 टी20 मैचों से निलंबन का प्रावधान है। अगर अगले 12 महीने में चांडीमल की कप्तानी में श्रीलंका इस तरह ओवर रेट में पीछे पाया जाता है, तो कप्तान को 2 से 8 सस्पेंशन पॉइंट के बीच मिलेंगे। इसे भी पढ़ें: SLvBAN: श्रीलंका के खिलाफ जीत के बाद मुशफिकुर रहीम के 'नागिन डांस' करने की वजह सामने आई महमुदुल्लाह ने जुर्माने को स्वीकार कर लिया इसलिए कोई सुनवाई की जरुरत नहीं हुई। श्रीलंकाई कप्तान ने गलती नहीं मानी इसलिए रविवार को सुनवाई हुई। इस दौरान श्रीलंका टीम के मैच अधिकारी और प्रबंधन मौजूदा रहा। श्रीलंका की टीम के लिए चांडीमल का सस्पेंशन एक तगड़ा झटका माना जा सकता है। श्रीलंका को 12 और 16 मार्च को भारत और बांग्लादेश के खिलाफ मैदान पर उतरना है। टीम को पहले से एक मैच में पराजय का सामना करना पड़ा है।