दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 24 जनवरी से शुरू होने वाले तीसरे और सीरीज के आखिरी टेस्ट में ऋद्धिमान साहा की जगह दिनेश कार्तिक को शामिल किया गया है। कार्तिक की 8 साल बाद टेस्ट टीम में फिर से वापसी हो रही है। इससे पहले कार्तिक और उनकी पूर्व पत्नी निकिता (फिलहाल मुरली विजय की पत्नी) की चर्चा खूब जोरों पर रही है। कार्तिक की वापसी को लेकर कई लोग सोशल मीडिया पर मजे लेते हुए अपनी-अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। आपको बताते चलें कि 2012 से पहले मुरली विजय और दिनेश कार्तिक अच्छे दोस्त हुआ करते थे। लेकिन आईपीएल 2012 के दौरान दिनेश कार्तिक को पता चला कि उनकी पत्नी निकिता का अफेयर मुरली विजय से है। और इसी कारण कार्तिक ने अपनी शादी के पांच साल बाद 2012 में ही बीवी को तलाक दे दिया। मुरली विजय ने तुरंत ही निकिता से विवाह रचा लिया। इस कारण मुरली और कार्तिक की दोस्ती में भी दरार आ गयी। लेकिन दोनों ने ही इस मामले में परिपक्वता दिखाते हुए चुप्पी साधे रखी है। जब दिनेश की टेस्ट टीम में वापसी हुई है तो लोग उनके और विजय के ड्रेसिंग रूम साझा करने पर नए नए चुटकियां ले रहे हैं। इस दौरान एक यूजर ने लिखा, 'मुरली विजय और दिनेश कार्तिक एक ही ड्रेसिंग रूम में रहेंगे। वह दोनों बात भी नहीं करते। टीम मैनेजमेंट आखिर चाहता क्या है?'
वहीं, एक और यूजर ने लिखा, 'यदि कार्तिक कीपिंग करेंगे और विजय पहली स्लिप पर होंगे तो विजय कीपर का कैच पकड़ेंगे, क्योंकि उन्हें कार्तिक की 'चीजें' कैच करने की आदत है।
एक और यूजर ने लिखा, मुरली विजय बनाम दिनेश कार्तिक…ड्रेसिंग रूप में तो धमाके होंगे।