IPL 2018: दिनेश कार्तिक बने कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान

इंडियन प्रीमियर लीग के 11वें सीजन के लिए कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान का ऐलान हो गया है। अनुभवी बल्लेबाज दिनेश कार्तिक को कप्तानी का जिम्मा सौंपा गया है। दिनेश कार्तिक केकेआर का कप्तान बनने के प्रबल दावेदारो में से थे। कोलकाता की फ्रेंचाइजी ने इस बार की नीलामी में उन्हें 7.4 करोड़ रुपए में खरीदा था और अब उनके अनुभव को देखते हुए उन्हें कप्तान बनाया गया है। दिनेश कार्तिक ने कप्तानी मिलने पर खुशी जताई और कहा कि पिछले 10 सीजन में केकेआर का प्रदर्शन काफी बढ़िया रहा है। टीम का इतिहास काफी अच्छा रहा है और इतनी बड़ी टीम का कप्तान बनकर मैं गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं। कार्तिक ने कहा कि हमारी टीम में युवा और अनुभवी खिलाड़ियों का अच्छा मिश्रण है। कोच जैक कैलिस के साथ काम करने को लेकर हम काफी उत्साहित हैं। टीम के सभी विदेशी खिलाड़ी भी काफी अच्छे हैं। पूर्व कप्तान गौतम गंभीर ने टीम को जहां पर छोड़ा है मैं वहां से उसे आगे ले जाने की कोशिश करुंगा। गौरतलब है कोलकाता नाइट राइडर्स के नियमित कप्तान गौतम गंभीर इस आईपीएल सीजन से दिल्ली डेयरडेविल्स के साथ जुड़ गए हैं। यही वजह है कि केकेआर को अपना नया कप्तान तलाश करना था। इसकी रेस में कई सारे खिलाड़ी थे, जिसमें टीम के साथ काफी समय से जुड़े हुए रॉबिन उथप्पा, विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस लिन और दिनेश कार्तिक का नाम प्रमुख था। इन सभी को पीछे कर कार्तिक को टीम का कप्तान बनाया गया। कार्तिक काफी अनुभवी खिलाड़ी हैं और अपनी कप्तानी में वो तमिलनाडु को 2009-10 के सीजन में विजय हजारे ट्रॉफी का चैंपियन बना चुके हैं। वहीं टी20 लीग की अगर बात की जाए तो तमिलनाडु प्रीमियर लीग के 2016 के सीजन में उन्होंने टूटी पैट्रियट्स की कप्तानी की थी। क्रिकेट के छोटे प्रारूप में तमिलनाडु के लिए कप्तानी करते हुए उनकी जीत का रिकॉर्ड 72 प्रतिशत रहा है। ऐसे में कहा जा सकता है कि कार्तिक कोलकाता के लिए सही कप्तान साबित हो सकते हैं। पिछले सीजन में वो गुजरात लॉयंस की टीम का हिस्सा थे। जिसमें उन्होंने 36.1 की औसत से 361 रन बनाए थे।