भारतीय टीम इस वक्त क्रिकेट के हर प्रारुप में काफी अच्छा प्रदर्शन कर रही है। टेस्ट हो या वनडे या फिर टी20 भारतीय टीम लगातार बेहतरीन खेल दिखा रही है। लेकिन सीमित ओवरों के खेल में पिछले कुछ समय से टीम की एक ही सबसे बड़ी समस्या रही है और वो है नंबर 4 के लिए नियमित बल्लेबाज। इस पोजिशन पर कई बल्लेबाजों को आजमाया जा चुका है लेकिन कोई भी प्रभावशाली प्रदर्शन नहीं कर पाया है। हालांकि विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक इस बात को लेकर आश्वस्त हैं कि वो नंबर 4 की पोजिशन पर अपना स्थान पक्का कर लेंगे। उनका मानना है कि श्रीलंका के खिलाफ शुरु हो रही एकदिवसीय श्रृंखला से वो नंबर 4 पर बल्लेबाजी के लिए अपनी जगह फिक्स कर लेंगे। क्रिकबज्ज से बातचीत में कार्तिक ने कहा कि ये कहना काफी मुश्किल है कि उस नंबर पर कोई बल्लेबाज क्यों नहीं टिक पा रहा है। मैं सिर्फ अपने बारे में ही कह सकता हूं क्योंकि तमिलनाडु के लिए और आईपीएल में भी मैंने 4 नंबर पर बल्लेबाजी की है। उन्होंने कहा कि मैं पूरे यकीन के साथ कह सकता हूं कि मैं उस क्रम पर बल्लेबाजी के लिए आश्वस्त हूं। मुझे पता है कि वहां पर किस तरह बैटिंग करनी है। कार्तिक ने आगे कहा कि जो खिलाड़ी उस नंबर पर बल्लेबाजी के लिए उतरेगा उस पर सभी की निगाहें होंगी क्योंकि अभी तक किसी ने उस पोजिशन पर उतना अच्छा प्रदर्शन नहीं किया है। इसलिए सबका ध्यान उसी खिलाड़ी पर होगा। लेकिन अगर मैं उस स्थान पर अच्छा खेल दिखाता हूं और टीम मैनेजमेंट की उम्मीदों पर खरा उतरता हूं तो फिर कोई दिक्कत नहीं होगी। गौरतलब है घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन के बाद दिनेश कार्तिक को चोटिल मनीष पांडेय की जगह चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम में शामिल किया गया था। अपनी वापसी के बाद तब से लेकर अब तक कार्तिक ने 5 मैचों में 3 बार नंबर 4 पर बल्लेबाजी की और 2 बार नाबाद रहते हुए शानदार अर्धशतक लगाया। अब देखना ये है कि 10 दिसंबर से श्रीलंका के खिलाफ शुरु हो रही एकदिवसीय श्रृंखला में उनका प्रदर्शन किस तरह रहता है।