ढाका प्रीमियर लीग में खेलने वाले अगले भारतीय क्रिकेटर हो सकते हैं दिनेश कार्तिक

बीसीसीआई की मंजूरी के बाद कई भारतीय खिलाड़ी बांग्लादेश में हो रहे ढाका प्रीमियर लीग के इस सीजन में हिस्सा ले रहे हैं। हालिया रिपोर्ट के मुताबिक इस कड़ी में अगला नाम भारत के विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक का है। दिनेश कार्तिक अबाहानी लिमिटेड के लिए खेलेंगे, जिसके लिए इस सीजन में युसूफ पठान और मनोज तिवारी खेल चुके हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, अबाहानी लिमिटेड के सुपर लीग में पहुँचने के बाद अब युसूफ पठान और मनोज तिवारी वापस भारत लौटने वाले हैं और यही कारण है कि कार्तिक को टीम में शामिल किया गया है। दिनेश कार्तिक 15 जून को मोहम्मदन स्पोर्टिंग के खिलाफ अपना डीपीएल डेब्यू कर सकते हैं। भारतीय टीम से बाहर चल रहे कार्तिक आईपीएल के इस सीजन में नई टीम गुजरात लायंस की तरफ से खेले थे और बल्ले से उनका प्रदर्शन काफी अच्छा भी रहा था। उसी फॉर्म को वो ढाका प्रीमियर लीग में भी जारी रखना चाहेंगे। आगामी कुछ महीनों में भारतीय टीम को काफी क्रिकेट खेलना है और ऐसे में कार्तिक बढ़िया फॉर्म दिखाकर चयनकर्ताओं का ध्यान आकर्षित कर सकते हैं। बीसीसीआई ने हाल ही में क्रिकेटरों को दूसरे देश की लिस्ट ए टूर्नामेंट में खेलने की अनुमाती दी है और इसी का फायदा कई घरेलु क्रिकेटरों ने उठाया है। युसूफ पठान और मनोज तिवारी के अलावा सचिन राणा, बिपुल शर्मा, जलज सक्सेना, जतिन सक्सेना और मिलिंद कुमार भी ढाका प्रीमियर लीग में खेल रहे हैं। भारतीय क्रिकेटर पहले भी इस टूर्नामेंट में हिस्सा लेते आये हैं और उनमें रमण लाम्बा, युवराज सिंह, अजय जडेजा, अरुण लाला, अशोक मल्होत्रा, इक़बाल अब्दुल्ला, रजत भाटिया, चेतन शर्मा, संजीव शर्मा, रोहन गावस्कर, अमोल मजुमदार और आकाश चोपड़ा का नाम शामिल है।