MI Cape Town vs Paarl Royals: दक्षिण अफ्रीका में खेली जा रही टी20 लीग SA20 2025 का चौथा मैच एमआई केपटाउन और पार्ल रॉयल्स के बीच केपटाउन में खेला गया। इस मैच में एमआई की टीम ने जीत दर्ज की और पार्ल रॉयल्स को 33 रनों से हराया। पहले बल्लेबाजी करते हुए एमआई केपटाउन की टीम ने 20 ओवर में 172/7 का स्कोर खड़ा किया और जीत के लिए 173 का लक्ष्य रखा। लक्ष्य का पीछा करते हुए पार्ल रॉयल्स के बल्लेबाज खास कमाल नहीं दिखा पाए और इसी वजह से टीम पूरे ओवर खेलने के बावजूद 139/9 का ही स्कोर बना पाई। एमआई केपटाउन के तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा को घातक गेंदबाजी प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। वह इस लीग में लगातार दो ओवर मेडन डालने वाले पहले गेंदबाज भी बन गए।रीजा हेंड्रिक्स और रासी वैन डर डुसेन ने एमआई केपटाउन को अच्छे स्कोर तक पहुंचायाएमआई केपटाउन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया लेकिन उसकी शुरुआत कुछ खास नहीं रही। पारी के तीसरे ही ओवर में ओपनर रयान रिकेल्टन 8 रन बनाकर आउट हो गए। यहां से रासी वैन डर डुसेन और रीजा हेंड्रिक्स के बीच अच्छी साझेदारी हुई, जिससे स्कोर 90 के पार पहुंचा। डुसेन ने 33 गेंदों में तीन चौके और दो छक्के लगाते हुए 43 रन की पारी खेली। वहीं हेंड्रिक्स ने अर्धशतक जमाया और 37 गेंदों में 59 रन बनाए, जिसमें आठ चौके और एक छक्का भी शामिल रहा। लोअर ऑर्डर से डेलानो पोटगिएटर ने 18 गेंदों में 29 रनों का उपयोगी योगदान दिया। वहीं डेवाल्ड ब्रेविस के बल्ले से 14 रन आए। पार्ल रॉयल्स के लिए दयान गलीम ने सबसे ज्यादा तीन विकेट झटके।पार्ल रॉयल्स के बल्लेबाजों को एमआई केपटाउन के गेंदबाजों ने किया बेबसलक्ष्य का पीछा करने उतरी पार्ल रॉयल्स के लिए टॉप 3 बल्लेबाजों ने डबल डिजिट का स्कोर बनाया, जिसमें लुआन-ड्रे प्रिटोरियस और जो रुट के बल्ले से 26-26 रन आए। इसके बाद, कुछ विकेट जल्दी-जल्दी गिरे और स्कोर 81/8 हो गया। कप्तान डेविड मिलर ने भी निराश किया और सिर्फ 1 रन ही बना पाए। वहीं दिनेश कार्तिक भी सिर्फ 2 रन का ही योगदान देने में सफल रहे। निचले क्रम से मुजीब उर रहमान ने 34 और क्वेना मफाका ने नाबाद 22 रन बनाकर अपनी टीम की हार के अंतर को कम किया। एमआई केपटाउन की तरफ से जॉर्ज लिंडे ने सबसे ज्यादा तीन विकेट झटके। वहीं कगिसो रबाडा और राशिद खान को दो-दो विकेट मिले।